रामपुर में जापानी इंसेफेलाइटिस का केस मिला, मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

चमरौआ ब्लॉक के गांव सिकरौल में 12 वर्ष की बेटी में पुष्टि हुई

रामपुर, अमृत विचार। चमरौआ ब्लॉक के ग्राम सिकरौल में 12 वर्षीय शिखा जापानी इंसेफेलाइटिस रोग से पीड़ित मिली है। पीड़ित के घर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. दीपा सिंह के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और जांच पड़ताल की। टीम को गांव से 500 मीटर की दूरी पर सूकर पालन होते मिला। सूकर से ही बच्ची को जापानी इंसेफेलाइटिस हुआ है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सूकर बाड़ा आबादी से दूर स्थापित करने को कहा।  गांव से 500 मीटर की दूरी पर जयपाल एवं विजेंद्र के घरों में सूकर पालन होता मिला। सूकर पालकों ने बताया  कि 6-7 सूकर पिछले एक सप्ताह से बीमार हैं, सूकर ही मुख्य सोर्स ऑफ ट्रांसमिशन बने हैं। सूकर में जेई के संक्रमण की पहचान करने के लिए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने सूकरों की जांच कराने के निर्देश दिए हैं और टीम से गांव में नाले, नालियों व लार्वान्ब्रीडिंग स्थलों पर लार्वीसाईडल का छिड़काव कराया। ग्राम वासियों को सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करने, घरों के अंदर व आस-पास पानी इकट्ठा नहीं होने देने, घरों के बाहर व अंदर साफ-सफाई रखने के सम्बन्ध में जानकारी दी गई, पूरी बांह के कपड़े पहनने के लिए कहा गया। शुद्ध पानी पीने के संबंध में पानी उबाल कर पीने अथवा क्लोरीन युक्त पानी पीने की सलाह दी गई। ग्राम वासियों को क्लोरीन की गोली कैसे प्रयोग करना है उसकी जानकारी भी दी गई।  मुख्य चिकित्साधिकारी ने गांव में तत्काल स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं।

संबंधित समाचार