गोरखपुर में 6 लेन फ्लाईओवर की सुस्त रफ्तार पर भड़के सीएम योगी, अफसरों को लगाई फटकार
लखनऊ, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार चुनाव प्रचार से लौटने पर गोरखपुर के पहले छह लेन फ्लाईओवर निर्माण की धीमी प्रगति पर मंगलवार शाम सख्त नाराजगी जताई। उन्होंने टीपीनगर चौक से पैडलेगंज मार्ग तक फ्लाईओवर का निरीक्षण किया और कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश सेतु निगम लिमिटेड के अफसरों को फटकार लगाई।
योगी ने कहा कि मानसून थमने के बाद का समय काम में तेजी लाने के लिए अनुकूल था, फिर भी निर्माण सुस्त क्यों है? उन्होंने निर्देश दिए कि तकनीकी और सामान्य मैनपॉवर बढ़ाकर कार्य को जनवरी 2026 तक हर हाल में पूरा किया जाए। 429.49 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह 2.6 किमी लंबा 6 लेन फ्लाईओवर गोरखपुर का पहला है। फरवरी 2023 में शुरू हुए इस प्रोजेक्ट में 77 पिलरों में से 55 पर स्लैब डल चुके हैं, जबकि भौतिक प्रगति 72 प्रतिशत बताई गई। योगी ने चेताया कि पिलर पर स्लैब डालते वक्त सुरक्षा और सेफ्टी के सभी इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने पिलर संख्या 18-19 के पास प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने, सड़क का स्लोप नालों की ओर रखने, और अयोध्या की तर्ज पर खाली जगह का सुंदरीकरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने नालों पर स्लैब डालने, जालियां लगाने और ड्रेनेज सिस्टम को एक माह में पूर्ण करने को कहा। योगी ने दो टूक कहा कि यह फ्लाईओवर गोरखपुर की पहचान बनेगा, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री के तेवर देख मौके पर अफसर तुरंत सक्रिय हो गए और देर रात तक निर्माण स्थल पर अतिरिक्त मशीनें तैनात कराई गईं।
