Barabanki News: सागौन के बाग में मिला युवक का शव, गले में बंधा लाल गमछा,  हत्या की आशंका से मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

घर से निकले युवक की लाश गांव के बाहर पड़ी मिली, परिजनों ने पड़ोसी पर लगाया हत्या का आरोप

रामसनेहीघाट/बाराबंकी, अमृत विचार: राम सनेही घाट कोतवाली क्षेत्र के बनी गांव में बुधवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के बाहर सागौन के बाग में एक युवक का शव पड़ा मिला। मृतक की पहचान 35 वर्षीय पेशक़ार रावत पुत्र भूपत रावत निवासी बनी के रूप में हुई है। युवक के गले के पास एक  गमछा मिला, जिससे गला घोंटकर हत्या की आशंका जताई जा रही है।

मृतक की मां ने बताया कि उनका बेटा मंगलवार रात खाना खाकर पास के बंगले में सोने गया था। मृतक के भाई ने हत्या की आशंका जताई है।  बुधवार की सुबह बाग मालिक जब अपने खेत पर गया तो उसने सागौन के बाग में युवक का शव देखा। तत्काल उसने गांव के लोगों और मृतक के परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे।

MUSKAN DIXIT (25)

घटना की खबर फैलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई। नगर पंचायत चेयरमैन डॉ. ज्ञान प्रकाश यादव भी मौके पर पहुंचे और कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी। थोड़ी ही देर में कोतवाली प्रभारी अंकित त्रिपाठी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की।

मृतक के भाई सुशील रावत ने बताया कि करीब दो माह पहले पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति से विवाद हुआ था। उनका आरोप है कि उसी रंजिश की वजह से पडोस वालो ने उनके भाई की हत्या की है। उन्होंने कहा कि पेशक़ार स्वभाव से शांत व्यक्ति थे और किसी से उनकी दुश्मनी नहीं थी।

पुलिस उपाधीक्षक जटाशंकर मिश्रा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए और जांच शुरू की। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

गांव में  लोगों की भीड़ लगी रही और तरह-तरह की चर्चाएं होती रहीं। हत्या की इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

संबंधित समाचार