Emmvee Photovoltaic Power IPO: एमवी फोटोवोल्टिक पावर का आईपीओ खुलेगा 11 नवंबर को... पैसें रखें तैयार, जानें कब और कहां करें निवेश
नई दिल्ली। सौर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल एवं सौर सेल बनाने वाली कंपनी एमवी फोटोवोल्टिक पावर लिमिटेड ने अपने 2,900 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 206-217 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि उसका आईपीओ 11 नवंबर को अभिदान के लिए खुलेगा और 13 नवंबर का संपन्न होगा। बड़े (एंकर) निवेशक 10 नवंबर को बोली लगा पाएंगे। आईपीओ 2,143.86 करोड़ रुपये के नए शेयर और 756.14 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है।
नए निर्गम से प्राप्त 1,621 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का उपयोग कंपनी और इसकी प्रमुख अनुषंगी कंपनी द्वारा लिए गए ऋणों एवं ब्याज के पुनर्भुगतान या पूर्व भुगतान तथा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। एमवी फोटोवोल्टेइक पावर का शेयर 18 नवंबर को शेयर बाजार में सूचीबद्ध हो सकता है।
