बिहार विधानसभा चुनाव 2025: 11 बजे तक 18 जिलों में 27.65% हुआ मतदान... गिरिराज सिंह, लालू, तेजस्वी ने डाला वोट
पटना। बिहार में प्रथम चरण के लिए आज चल रहे मतदान में पहले दो घंटे यानी पूर्वाह्न 11 बजे तक 27.65 प्रतिशत वोट पड़े हैं। राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, प्रथम चरण में 18 जिले के 121 विधानसभा क्षेत्र में गुरूवार की सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। पहले दो घंटे यानी नौ बजे तक 13.13 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान सहरसा जिले में सबसे अधिक प्रतिशत 15.27 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि पटना जिले में सबसे कम 11.22 प्रतिशत लोग वोट डालने के लिए निकले हैं। मधेपुरा जिले में 13.74 प्रतिशत, दरभंगा जिले में 12.48 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर जिले में 14.38 प्रतिशत, गोपालगंज जिले में 13.97 प्रतिशत, सीवान जिले में 13.35 प्रतिशत, सारण जिले में 13.30 प्रतिशत, वैशाली जिले में 14.30 प्रतिशत, समस्तीपुर जिले में 12.86 प्रतिशत, बेगूसराय जिले में 14.60 प्रतिशत, खगड़िया जिले में 14.15 प्रतिशत, मुंगेर जिले में 13.37, लखीसराय जिले में 13.39 प्रतिशत, शेखपुरा जिले में 12.97 प्रतिशत, नालंदा जिले में 12.45 प्रतिशत, भोजपुर जिले में 13.11 प्रतिशत और बक्सर जिले में 13.28 प्रतिशत मतदाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लखीसराय के बड़हिया के मध्य विद्यालय बड़हिया नंबर-2 स्थित मतदान केंद्र संख्या 43 के पूर्वी भाग पर पहुंचकर अपना मतदान किया। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और गिरिराज सिंह समय से पहले ही पहुंचकर लाइन में खड़े होकर वोट डालने वाले पहले मतदाता बने। उनके मतदान के साथ ही केंद्र पर वोटिंग प्रक्रिया की शुरुआत हुई। ताराापुर में बिहार के उपमुख्यमंत्री और इसी सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार सम्राट चौधरी ने मतदान किया।
उन्होंने कहा "आप सभी बढ़-चढ़कर मतदान कीजिये और एक सशक्त, सुरक्षित, समृद्ध तथा विकसित बिहार के लिये वोट करें" लखीसराय में बिहार के उपमुख्यमंत्री और इसी सीट से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने पहले चरण में मतदान किया। मतदान केंद्र पर पहुंचकर उन्होंने कतार में खड़े होकर मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया। वोट डालने के बाद
सिन्हा ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए हर मतदाता को मतदान अवश्य करना चाहिए और बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री और बांकीपुर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार नितिन नवीन ने मिलर हाईस्कूल में मतदान किया।
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने पटना के एक मतदान केन्द्र में मतदान किया।राजद नेता और महागठबंधन से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने भी अपनी पत्नी के साथ मतदान किया।
तेजस्वी यादव ने कहा, "हम तो यही कहेंगे कि बदलाव ज़रूरी है, नया बिहार बनाएं, नई सरकार बनाएं।" वहीं राबड़ी देवी ने कहा, "सभी मतदाताओं से अपील है कि वोट डालें... दोनों बेटों को उनकी मां की तरफ से शुभकामनाएं है, दोनों को आशीर्वाद है। मैं महिलाओं, बच्चों, सभी से अपने घरों से निकलकर वोट देने की अपील करती हूं... इस बार बदलाव होगा, जनता बदलाव लाएगी।"
केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा, "यह लोकतंत्र का महापर्व है और हम सभी को मतदान करना चाहिए, पहले मतदान फिर जलपान। उन्होने कहा कि कहीं कोई समस्या नहीं है। बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरी मजबूती के साथ फिर से सरकार बनेगी..." केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान पर कहा, "सभी मतदाताओं से अपील करूंगा कि मतदान जरूर करें। मैं चाहता हूं कि आज मतदान का रिकॉर्ड बने और सबसे ज्यादा मतदान हो...आज सबको एकजुट होकर मतदान करना चाहिए।"
केन्द्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "बिहार लोकतंत्र की जननी है। बिहार की वैशाली ने लोकतंत्र को जन्म दिया है। आज हम लोगों से आग्रह करेंगे कि सभी लोग मतदान करें और लोकतंत्र के महापर्व को मनायें। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की जीत होगी।" लोक गायिका और अलीनगर से भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने कहा, "...मैं भगवान से यही मांगती हूं कि अगर मेरे हाथों से किसी की सेवा लिखी है तो मुझे ये अवसर मिले। उम्मीद करती हूं कि जो होगा सब के हित में होगा।"
वैशाली से लोकतंत्र की बेहद खास तस्वीर सामने आई है। एक वोटर केदार यादव वैशाली के भगवानपुर में भैंस पर सवार होकर वोट डालने पोलिंग बूथ पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि पांच साल बाद लोकतंत्र का महापर्व आया है। आज गाड़ी घोड़ा नहीं मिला तो किसान होने के नाते भैंस पर सवार होकर वोट डालने आए हैं। उन्होंने सभी लोगों से वोट डालने की अपील की। प्रथम चरण में कुल 1,314 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 122 महिलाएं भी शामिल हैं। वोटिंग को लेकर मतदाताओं में उत्साह साफ दिख रहा है और लोग सुबह से ही घरों से निकलकर मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। पटना जिले की 14 सीटों समेत सभी इलाकों में मतदाता 'पहले वोट, फिर काम' के संदेश के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं।
