Job Alert: बैंक से लेकर प्रादेशिक सेना तक निकली नौकरी, जल्द करें अप्लाई

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

बैंक से लेकर प्रादेशिक सेना तक बड़े स्तर पर भर्ती निकली हैं। योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इसकी पूर डिटेल नीचे दी गई हैं। 

पंजाब एंड सिंध बैंक

एमएसएमई रिलेशनशिप मैनेजर के 30 पदों पर भर्ती, स्नातक योग्यता जरूरी

पद का नाम: एमएसएमई रिलेशनशिप मैनेजर
पदों की संख्या: 30
योग्यता: स्नातक
आयु सीमा: 25 से 33 वर्ष
आवेदन की अंतिम तिथि: 26-11-2025
आधिकारिक वेबसाइट: punjabandsind.bank.in

पंजाब नेशनल बैंक

750 स्थानीय बैंक अधिकारी पदों की भर्ती निकली हैं। चयनित उम्मीदवारो को वेतन 48,480 से 85,920 रुपये दिए जाएंगे

पद का नाम: स्थानीय बैंक अधिकारी
पदों की संख्या: 750
वेतन मैट्रिक्स: रु. 48480-85920
योग्यता: कोई भी स्नातक
आयु सीमा: 20 से 30 वर्ष
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 23-11-2025
आधिकारिक वेबसाइट: pnb.bank.in

प्रादेशिक सेना में सैनिक के 1529 पदों पर भर्ती, 8वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

प्रादेशिक सेना ने सैनिक पदों के लिए बड़ी भर्ती की अधिसूचना जारी की है। कुल 1529 पदों के लिए 10वीं, 12वीं और 8वीं पास उम्मीदवार पात्र हैं।

पद का नाम: सैनिक
पदों की संख्या: 1529
योग्यता: 12वीं, 10वीं, 8वीं
आयु सीमा: 18 से 42 वर्ष
आवेदन प्रारंभ तिथि: 15-11-2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 14-12-2025
आधिकारिक वेबसाइट: regionalarmy.in

संबंधित समाचार