पीलीभीत: 15 करोड़ की बिक्री मगर जमा किया सिर्फ नौ हजार TAX...मोबाइल शॉप पर GST टीम के छापे से खलबली 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पीलीभीत, अमृत विचार। कई दिनों से जीएसटी और एसआईबी की टीम छापेमारी कर बड़े पैमाने पर कर चोरी पकड़ रही है। बैटरी, ट्रेडिंग कारोबारी के बाद अब अमरिया के मोबाइल व्यापारी की दुकान पर जीएसटी की टीम ने अचानक छापा मारा। टीम को बीते पांच सालों में 15 करोड़ की बिक्री पर  हेराफेरी पकड़ी। महज नौ हजार रुपये का टैक्स जमा मिला। टीम ने व्यापारी के बिल और अभिलेख सीज कर दिए। मौके पर 15 लाख रुपये का जुर्माना जमा कराया गया। फिलहाल अभी जांच चल रही है। इधर, छापेमारी के बाद शहर तक के व्यापारियों में भी खलबली मची रही।

बता दें कि अमरिया कस्बे में संचालित हो रही सिंह मोबाइल शॉप पर टैक्स चोरी को लेकर जीएसटी को शिकायतें मिल रही थी। इसको लेकर टीम ने पड़ताल करने के बाद गुरुवार दोपहर को जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर अनिरुद्ध सिंह की अगुवाई में छापा मारा। इस टीम में वेद प्रकाश शुक्ला और ताराचंद भी थे। पुलिस बल भी तैनात रहा। छापेमारी के दौरान कई ग्राहक मोबाइल की खरीदारी कर रहे थे। ग्राहकों के जाने के बाद टीम ने अपनी कार्रवाई शुरू की। 

टीम ने व्यापारी अमनदीप सिंह से क्रय विक्रय के बिल जब्त किए। जिसके बाद मिलान किया तो पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 में व्यापारी के द्वारा पांच करोड़ रुपये की बिक्री की गई। मगर टैक्स सालाना मात्र 400 रुपये ही जमा किए गए थे। इसके बाद अन्य वित्तीय वर्षो का ऑडिट किया गया। इसमें जानकारी में आया कि पांच सालों में करीब 15 करोड़ की बिक्री की गई। मगर टैक्स में सिर्फ नौ हजार रुपये ही जमा किए हैं। इसे सीधे तौर पर टैक्स चोरी माना। 

इससे पहले वह अन्य व्यापार करते थे, जिसके अभिलेख गायब मिले। अन्य मोबाइल संबंधित दस्तावेज में भी मौके पर गड़बड़ी देखने को मिली। पिछले साल में करीब व्यापारी के द्वारा 50 लाख की टैक्स चोरी होना पाया गया है। इस पर टीम ने व्यापारी से मौके पर 15 लाख रुपये का जुर्माना वसूला। जिसको व्यापारी के द्वारा जमा किया गया। छापेमारी के बाद टीम ने समस्त अभिलेख जब्त कर लिए हैं। करीब चार घंटे तक कार्रवाई चली। जिसके चलते बाजार में हड़कंप मचा रहा। इधर, जीएसटी की सूचना पर शहर के व्यापारी भी गतिविधियों पर नजर रखे रहे

संबंधित समाचार