हमें पढ़ाई के साथ खेल पर भी ध्यान देना चाहिए, कानपुर में सांसद-विधायक खेल स्पर्धा का हुआ शुभारंभ, बच्चों ने लिया हिस्सा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति के नाम से सांसद विधायक खेल स्पर्धा का शुभारंभ गुरुवार को किदवई नगर के मैदान में हुआ। क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, सांसद रमेश अवस्थी और क्षेत्रीय विधायक महेश त्रिवेदी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। शहर के कई स्कूलों के बच्चों ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। जनप्रतिनिधियों ने अपने संबोधन में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं, जो न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं बल्कि अनुशासन और टीम भावना भी सिखाते हैं। सांसद रमेश अवस्थी ने बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमें पढ़ाई के साथ-साथ खेल पर भी ध्यान देना चाहिए आज देश में बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और इस प्रतियोगिता में भी सबसे अधिक भागीदारी बेटियों की है। हमारी सरकार का प्रयास है कि अधिक से अधिक बेटियों को आगे बढ़ने का अवसर मिले, ताकि समाज में उनकी भूमिका और मजबूत हो।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक एवं बालिका खिलाड़ी शामिल किए गए। सभी प्रतिभागियों का पंजीकरण कर उन्हें विभिन्न खेलों में भाग लेने का अवसर दिया गया। प्रतियोगिता में कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, कुश्ती, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, भारोत्तोलन, खो-खो, शतरंज और रस्साकशी जैसे कई खेलों का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता किदवई नगर स्थित राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, कानपुर में आयोजित की जा रही है, जिसमें वार्ड स्तर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक हिस्सा ले रहे हैं। शहर के भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित, शिवराम सिंह भी मौजूद रहे।

संबंधित समाचार