बरेली : ऑनलाइन ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर 3.70 लाख उड़ाए

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बारादरी थाना क्षेत्र का मामला, बैंक ने ठगी के डेढ़ लाख रुपये होल्ड किए

बरेली, अमृत विचार। बारादरी थाना क्षेत्र में साइबर ठगों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग में निवेश करा कर दोगुना मुनाफा दिलाने का लालच देकर युवक को 3.70 लाख रुपये की चूना लगा दिया। जब मुनाफे की जगह खातों से रकम गायब दिखी तो पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

थाना क्षेत्र के ग्रीन पार्क निवासी अविनाश चन्द्रा ने बताया कि उसके पास जुलाई 2025 की शुरुआत में खुद को बीआई फाइनेंस कंपनी का प्रतिनिधि बताने वाले व्यक्ति का फोन आया। कॉल करने वाले ने कहा कि उनकी कंपनी ऑनलाइन ट्रेडिंग में निवेश कर कम समय में अच्छा मुनाफा दिलाती है। शुरुआत में कुछ लिंक और डेमो दिखाकर ठगों ने भरोसा जीत लिया। इसके बाद उन्होंने 5 से 10 जुलाई के बीच चरणबद्ध तरीके से अविनाश से रकम जमा कराने के नाम पर उसके दो बैंक खातों से करीब 3 लाख 70 हजार रुपये निकलवा लिए। पीड़ित अविनाश के मुताबिक, जब उसने कंपनी से रिटर्न की मांग की तो ठगों ने आश्वासन दिया कि रकम अगले 24 घंटे में ट्रांसफर हो जाएगी, लेकिन जब कई दिनों तक कोई भुगतान नहीं हुआ और संपर्क भी टूट गया तो उसे धोखाधड़ी का शक हुआ। बैंक से जानकारी करने पर पता चला कि 1,58,698 रुपये तो होल्ड कर लिए गए हैं, जबकि बाकी 2,11,301 रुपये का कोई पता नहीं है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार