UP News: सातवीं की छात्रा से गैंगरेप के मुख्य आरोपी की तलाश में दबिशें, दो टीमें गठित
दो आरोपी हिरासत में, सीएचसी में हुआ छात्रा का मेडिकल
लखनऊ/सरोजनीनगर, अमृत विचार: सातवीं की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में सरोजनीनगर पुलिस तीसरे व मुख्य आरोपी विमल की तलाश में दबिशें दे रही है। पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपी पीयूष व शुभम से पूछताछ कर रही है। गुरुवार को पुलिस ने पीड़िता का सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में मेडिकल कराया गया। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को पीड़िता की दोबारा जांच लोकबंधु अस्पताल में कराई जाएगी।
थाना क्षेत्र में रहने वाली 15 वर्षीय छात्रा को आगरा एक्सप्रेस-वे के पास रहने वाले विमल ने 2 नवम्बर की रात करीब 10 बजे अपनी स्कॉर्पियो कार में बैठा लिया था। आरोप है कि विमल अपने साथी पीयूष और शुभम मिश्रा के साथ किशोरी को मड़ियांव के आईआईएम रोड स्थित एक होटल में ले गया। वहां दो दिन तक उसे बंधक बनाकर पीयूष व विमल ने सामूहिक दुष्कर्म किया गया। विरोध करने पर आरोपियों ने उसे दांत से काटा था। साथ ही आरोपियों ने उसका अश्लील वीडियो बनाकर शिकायत करने पर वायरल करने की धमकी दी थी।
मंगलवार को आरोपी पीड़िता को घर के पास छोड़कर भाग गए थे। बुधवार को रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने शुभम व पीयूष को पकड़ लिया था। गुरुवार को वन स्टॉप सेंटर से बुलाकर पीड़िता का सीएचसी में मेडिकल कराया गया। एसीपी कृष्णानगर रजनीश वर्मा ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश में दो टीमें लगायी गयी हैं।
