Azamgarh Encounter: UP STF के साथ मुठभेड़ में मारा गया 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश वाकिब, तीन बदमाश मौके से फरार
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के रौनापार क्षेत्र में पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और आजमगढ़ स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश मार गिराया गया। पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि जोकहरा गांव के पुल के पास हुई इस मुठभेड़ में तीन अन्य बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए।
मारे गये बदमाश की शिनाख्त वाकिब उर्फ वाकिफ (27) निवासी थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि सिधारी क्षेत्र में हुई छिनैती की घटना के सुराग के लिये स्वाट टीम एवं थाना सिधारी पुलिस टीम क्षेत्र में भ्रमणशील थीं। इसी दौरान एसटीएफ द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ बदमाश थाना रौनापार क्षेत्र की ओर आ रहे हैं। सूचना पर रौनापार थाना के जोकहरा गांव में गुरुवार देर रात लखनऊ एसटीएफ, आजमगढ़ की स्वाट टीम और थाना सिधारी पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी की।
इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी,आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हुआ, जिसे पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे आजमगढ़ रेफर कर दिया गया। आजमगढ़ जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने इसे मृत घोषित कर दिया। इस मुठभेड़ में तीन अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए।
मारे गए बदमाश की पहचान वाकिफ के रूप में हुई है, जिस पर आसपास की जनपदों के विभिन्न थानों में करीब तीनदर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इस पर 50 हजार रुपये का इनाम था। पुलिस ने मौके से असलहा व कारतूस बरामद किए हैं और फरार बदमाशों की तलाश में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
