जौनपुर : हाइवे पर स्कार्पियो की टक्कर से बीकॉम छात्र की मौत, परिजनों में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के जफराबाद क्षेत्र में वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर शुक्रवार को हौज पाही गांव के पास तेज रफ्तार स्कार्पियो की टक्कर से 18 वर्षीय बी काम के छात्र की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार हौज पाही गांव निवासी प्रकाश चौहान का भांजा विशाल चौहान (18) अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रहा था, वह टीडी कॉलेज में बीकॉम प्रथम वर्ष का छात्र था। 

शुक्रवार को विशाल किसी काम से घर से निकला था, इसी दौरान हाइवे पर वाराणसी की ओर से आ रही एक स्कार्पियो ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से विशाल सड़क पर गिर गया। परिजन आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

हादसे के बाद स्कार्पियो चालक कुछ दूरी पर अंडरपास के पास वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ला मय फोर्स मौके पर पहुंचे और स्कार्पियो को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। 

संबंधित समाचार