बाराबंकी : हॉकी इंडिया के 100 वर्ष पूर्ण होने पर खेला गया रोमांचक मैच, केडी सिंह बाबू ब्लू ने 4-3 से दर्ज की जीत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। स्थानीय बालाजी किंगडम ऑफ स्पोर्ट्स में शुक्रवार को हॉकी इंडिया के 100 वर्ष पूर्ण होने पर वर्षगांठ समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर हॉकी एसोसिएशन बाराबंकी की ओर से एक रोमांचक हॉकी मैच का आयोजन किया गया, जिसमें केडी सिंह बाबू ब्लू ने केडी सिंह बाबू ऑरेंज को 4-3 से हराकर जीत हासिल की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरीश अभिनेत्री तथा विशिष्ट अतिथि विनय कुमार सिंह रहे। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर बालाजी ग्रुप ऑफ स्कूल्स की कोषाध्यक्ष प्रिया माथुर ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया, जबकि बालाजी बचपन स्कूल की प्रधानाचार्या सविता कौर ने विशिष्ट अतिथि को सम्मानित किया।

बालाजी किंगडम ऑफ स्पोर्ट्स की डायरेक्टर भारती माथुर ने जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ. चौधरी अहमद जावेद एवं कोषाध्यक्ष बब्बू अरोड़ा का स्वागत किया। मैच में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।

इस मौके पर बालाजी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के प्रबंधक चंद्रशेखर कांडपाल, प्रिया माथुर, भारती माथुर ने हॉकी एसोसिएशन बाराबंकी के सचिव मजहर अजीज खान और 10 युवा खिलाड़ियों को हॉकी किट प्रदान की, ताकि जिले में हॉकी के स्तर को और ऊंचा उठाया जा सके। कार्यक्रम में केडी सिंह बाबू स्टेडियम के कोच विवेक, चंदारानी, एमबी सिंह, गौरव तिवारी सहित कई खेलप्रेमी उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार