बलिया : फर्जी IPS अधिकारी बनकर धोखे से शादी करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बलिया। उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के दोकटी क्षेत्र में पुलिस ने फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर धोखे से शादी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम कुरैशी ने शुक्रवार को बताया कि पश्चिम बंगाल के कृपा नाथ दत्ता रोड की निवासी अनुष्का कुमारी की तहरीर पर दोकटी थाना क्षेत्र के हृदयपुर गांव के निवासी सुधीर कुमार राम के विरुद्ध धोखाधड़ी तथा अन्य विभिन्न आरोपों में बृहस्पतिवार को मुकदमा दर्ज किया गया।

कुरैशी ने बताया कि अनुष्का कुमारी ने तहरीर में शिकायत की है कि सुधीर ने खुद को वर्ष 2021 बैच का भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) का अधिकारी बताकर उसके साथ इसी साल दो मार्च को कोलकाता में शादी की थी। जब उसे सच्चाई पता लगी तो सुधीर ने उसे धमकाया कि अगर वह इस बारे में पुलिस से शिकायत करती है तो वह उसके परिवार के लोगों को जान से मार देगा।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के वाजिदपुर ढाला के पास से गिरफ्तार कर लिया गया और कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए उसे जेल भेज दिया। कुरैशी ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार सुधीर के पास से एक जोड़ी खाकी वर्दी, एक जोड़ी सफेद धातु के स्टार, एक जोड़ी सफेद धातु का बना अशोक स्तम्भ, आईडी कार्ड, दो आधार कार्ड और टैबलेट बरामद किया है। 

संबंधित समाचार