कानपुर : छात्र से मांगी 25 हजार रंगदारी, जहर खाकर दे दी जान, एकलौते बेटे की मौत से मची चीख-पुकार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। रावतपुर में बारहवीं के छात्र से दबंग ने 25 हजार रुपये रंगदारी मांगी। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। डरकर छात्र ने जहरीला पदार्थ खा लिया। घर पहुंचने पर मां ने लड़खड़ाने का कारण पूछा तो जहर खाने की बात बताई। सुनकर परिजन सन्न रह गए और आननफानन में उसे लेकर हैलट पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एकलौते बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। 

विनायकपुर के राजीवनगर निवासी जितेंद्र सिंह प्रापर्टी डीलर का काम करते हैं। उनका 21 वर्षीय एकलौता बेटा अभिषेक सिंह राधेकृष्ण इंटर कालेज से बारहवीं का छात्र था। अभिषेक पढ़ाई के साथ सागर मार्केट में मोबाइल रिपेयरिंग का काम भी सीखता था। पिता ने बताया कि अभिषेक की दो साल पहले इंस्टाग्राम के जरिए गोपाला टॉवर निवासी अंकित तिवारी से दोस्ती हुई थी। अब वहीं दोस्त बेटे से 25 हजार रुपये रंगदारी मांग रहा था।

cats

गुरुवार दोपहर में भी अंकित ने फोन कर पैसे मांगे थे। इस पर बेटे ने मना किया तो अंकित ने उससे गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। अभिषेक दबंग दोस्त की धमकियों से डर गया और मां माधुरी को फोन करके पूरी बात बताई। पिता के अनुसार गुरुवार को भी बेटा सागर मार्केट गया था, लेकिन धमकियों से डरकर वह वहां से निकल पड़ा। रास्ते में ही उसने जहरीला पदार्थ लेकर गुरुदेव के पास खा लिया। इसके बाद घर पहुंचा। जब उसकी मां ने लड़खड़ाते देखा तो कारण पूछा।

इस पर बेटे ने बताया कि उसने जहर खा लिया है। यह सुनकर परिजन सन्न रह गए और तत्काल उसे लखनपुर स्थित नर्सिंगहोम ले गई, जहां से डॉक्टरों ने हैलट भेज दिया। हैलट पहुंचने पर डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से जानकारी ली। थाना प्रभारी मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने इंस्टाग्राम के जरिए कॉल कर 25 हजार की रंगदारी मांगी थी। पुलिस के अनुसार छात्र पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुका है।

संबंधित समाचार