बरेली : रेल-ग्राहक साझेदारी को मजबूत करने पर जोर

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

इज्जतनगर रेल मंडल ने आयोजित की व्यापार विकास बैठक

बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग की ओर से शुक्रवार को व्यापार विकास बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक वीणा सिन्हा ने की। इसमें मंडल के अंतर्गत उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड क्षेत्र के प्रमुख माल ग्राहकों ने भाग लेकर रेलवे के साथ अपने सहयोग को और सशक्त करने पर जोर दिया।

मंडल रेल प्रबंधक वीणा सिन्हा ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि भारतीय रेल माल परिवहन को कुशल, त्वरित और लाभप्रद बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने मंडल के विभिन्न माल गोदामों में उपलब्ध लोडिंग अवसरों की जानकारी दी और ग्राहकों से रेलवे के साथ अधिकतम लोडिंग के लिए प्रोत्साहित किया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने कहा कि ग्राहकों द्वारा दिए गए सभी सुझावों पर गंभीरतापूर्वक विचार किया जाएगा और उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि रेलवे और व्यापार जगत के बीच बेहतर समन्वय से माल परिवहन प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ बनाया जाएगा। बैठक में उपस्थित उद्योग प्रतिनिधियों ने रेलवे से संबंधित विभिन्न ऑपरेशनल और लॉजिस्टिक मुद्दों पर सुझाव दिए। इनमें प्रमुख रूप से एनएमजी रैक्स की समय पर उपलब्धता और पारगमन समय कम करने से संबंधित विषय शामिल रहे।

बैठक में वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) भारत भूषण, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (द्वितीय) अरिजित सिंह और मंडल परिचालन प्रबंधक जगदीप सहित कई रेल अधिकारी मौजूद रहे। माल ग्राहकों की ओर से एफसीआई उत्तर प्रदेश से डीजीएम (मूवमेंट) प्रेमचंद, एजीएम पंकज पांडे, डिविजनल मैनेजर सुमित शर्मा, मैनेजर हिमांशु गुप्ता व एस.एन. पांडे शामिल हुए। इसके अलावा जोशी कोनिके के जीएम देवेंद्र ठाकुर और सीईओ दीपक मिश्रा, जगदीश इंटरनेशनल के सोनू खंडेलवाल, टाटा मोटर्स के राजन सचदेवा, बजाज मोटर्स के रितेश राय, टीसीआई के अंकित स्वामी, आईटीसी के मोहित सक्सेना, सेंचुरी पल्प एंड पेपर के वरिष्ठ महाप्रबंधक केएल गुप्ता व मुकुल रोहतगी तथा सिडकुल कॉनकोर इन्फ्रा कंपनी लिमिटेड के सीईओ अतुल कुमार सिंह ने भाग लिया।

संबंधित समाचार