UP News: ओमेक्स ग्रुप ने फ्लैट के नाम पर ठगे 55 लाख... अमेठी के 14 पीड़ित बने शिकार, थमाया गया जाली आवंटन पत्र
डीसीपी पूर्वी के आदेश पर विभूतिखंड थाने में एमडी व चेयरमैन समेत छह पर रिपोर्ट
लखनऊ, अमृत विचार: ओमेक्स ग्रुप पर लखनऊ में फ्लैट दिलाने के नाम पर 14 लोगों से 55 लाख रुपये ठगने का आरोप लगा है। पीड़ितों का कहना है कि कंपनी के प्रतिनिधियों ने नकद और खाते में रुपये लेकर जाली आवंटन पत्र जारी कर दिया। शिकायत पर डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के आदेश पर विभूतिखंड पुलिस ने ओमेक्स ग्रुप के चेयरमैन, एमडी और अन्य छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
अमेठी के जगदीशपुर इंडस्ट्रियल एरिया निवासी हरीराम बाथम के मुताबिक, उन्होंने और 13 अन्य लोगों जियाउद्दीन, नसरीन बेगम, शमा बानो, फैसल हसन, ताज मोहम्मद खान, नौरीन फातिमा, फखरूल हसन, शबनम बानो, इंतजारुल, रुखसार अहमद, इरशाद अहमद, पवन कौशल और उनकी पत्नी गायत्री कौशल ने ओमेक्स सिटी में फ्लैट खरीदने के लिए विभूतिखंड स्थित साइबर टॉवर दफ्तर में संपर्क किया था।
वहां राहुल सिंह और अन्य कर्मचारियों ने आवंटन पत्र जारी किए और 25 लाख रुपये बैंक खाते में तथा 30 लाख रुपये नकद ले लिए। कई माह तक कब्जा न मिलने पर जब पीड़ितों ने जांच की तो पता चला कि आवंटन पत्र फर्जी थे।
शिकायत के बाद विभूतिखंड पुलिस ने चेयरमैन रोहतास गोयल, एमडी मोहित गोयल, राहुल सिंह, जितेश कुमार, रुद्र नारायण, रविंद्र कुमार और दो खाता धारकों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
