Bareilly: बुजुर्ग महिला को मृत दिखाने पर सचिव निलंबित...पंचायत सहायक को नोटिस
बरेली, अमृत विचार। जिंदा बुजुर्ग महिला को मृत दिखाने के मामले में पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया गया जबकि इसी मामले में आरोपी पंचायत सहायक को नोटिस जारी किया गया है। डीएम के निर्देश पर डीपीआरओ ने प्रकरण की बीडीओ से जांच कराई थी। जांच में दोनों को दोषी मानते हुए रिपोर्ट डीएम को भेजी गई थी।
कलेक्ट्रेट में जन-सुनवाई के दौरान गुरुवार को भुता के गांव अहरोला निवासी बुजुर्ग महिला विद्या देवी डीएम के पास पहुंची थीं। उसने डीएम को बताया था कि पति सुम्मेर लाल की मृत्यु हो चुकी है। इसके बाद उन्होंने भाग-दौड़ कर बमुश्किल अपनी विधवा पेंशन बनवा ली थी। पिछले कुछ समय से पेंशन आना बंद हो गई। जब चेक करवाया तो पता चला कि पोर्टल पर उन्हें मृत दर्शाकर पेंशन रोक दी है। विद्या देवी ने गुहार लगाई कि वह जिंदा हैं और उनकी वृद्धावस्था पेंशन दुबारा से शुरू कराई जाए।
बुजुर्ग महिला की शिकायत को डीएम अविनाश सिंह ने इसे बेहद गंभीरता से लिया और तत्काल ही डीपीआरओ को इस प्रकरण में जांच कर वृद्धा की पेंशन दुबारा से चालू करवाने का निर्देश दिया। मामले की जांच आनन-फानन में बीडीओ भुता को दी गई। बीडीओ ने शुक्रवार को दी गई जांच रिपोर्ट में कहा कि पंचायत सचिव ने खुद सर्वे न करके पंचायत सहायक से जांच कराई थी। डीपीआरओ कमल किशोर ने बताया कि बीडीओ की रिपोर्ट के आधार पर दोनों कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
