ध्वजारोहण से पहले भक्तों से गुलजार हुआ राम मंदिर... परिसर की भव्यता बढी, रोजाना पहुंच रहे एक लाख दर्शनार्थी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

अयोध्या, अमृत विचार : राम जन्मभूमि में ध्वजारोहण कार्यक्रम की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे परिसर की भव्यता बढ़ती जा रही है, जिसको देखने के लिए देश-विदेश से आने पर्यटकों की संख्या भी बढ़ गई है। इन दिनों राम मंदिर में लगभग एक लाख के करीब दर्शनार्थी पहुंच रहे हैं।

राम जन्मभूमि परिसर में राम मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। इसके साथ ही 800 मीटर परिधि में परकोटा कॉरिडोर और उनमें 6 पंचायतन मंदिर का निर्माण किया गया है। शेषावतार मंदिर व सप्त ऋषि मुनियों के मंदिरों का निर्माण संपन्न होने के बाद परिसर की भव्यता और भी अलौकिक छटा बिखेर रही है। बीते दिनों राम मंदिर ट्रस्ट के द्वारा जारी की गई तस्वीर को देखने के बाद श्रद्धालुओं में उत्सुकता और भी बढ़ गई है, जिस कारण श्रद्धालु राम मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। ट्रस्ट के मुताबिक सप्ताह के हर दिन आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में शनिवार और रविवार को बढ़ जा रही है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डाॅ. अनिल मिश्रा ने बताया कि दिन प्रतिदिन श्रद्धालुओं की संख्या मंदिर में दर्शन के लिए बढ़ रही है। हर कोई मंदिर की भव्यता देखना चाहता है। उन्होंने कहा कि परिसर का निर्माण का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। समय-समय पर ट्रस्ट सभी कार्यों को समाज तक तस्वीर के माध्यम से पहुंचाया जाता है। जनवरी महीने से श्रद्धालु राम जन्मभूमि परिसर का भ्रमण कर अन्य सभी मंदिरों में दर्शन कर सकेंगे।

तस्वीरें देखने के बाद हुई प्रबल इच्छा

दर्शनार्थी ममता श्रीवास्तव ने बताया कि तस्वीरों में मंदिर की भव्यता को देखने के बाद साक्षात दर्शन करने के लिए प्रबल इच्छा हुई। इसलिए पूरे परिवार के साथ आए हैं। यहां हमने रामलला का दर्शन किया और तैयार हो रहे मंदिर की भव्यता को भी देखा, जितना खूबसूरत मंदिर तस्वीर में दिखाई दे रहा था उससे भी अधिक सुंदर दृश्य यहां पहुंचने पर दिखाई दिया है।

 

दर्शन के बाद गजब का सुकून मिला

राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि यहां आने के बाद एक अजब का सुकून प्राप्त होता है। इसलिए हमें जब भी मौका मिलता है तो हम अयोध्या आ जाते हैं। एक बार फिर प्रधानमंत्री के राममंदिर में आने का कार्यक्रम है, जिसको लेकर बहुत सी तैयारी परिसर में चल रही है। रामलला का दर्शन करने के बाद बहुत ही अच्छा लगा। दर्शन की व्यवस्था सुंदर है। हर तरफ सुरक्षा है।



संबंधित समाचार