Rampur: नौकरी लगवाने के नाम पर पिता-पुत्र ने 3.50 लाख ठगे...तहरीर पर FIR दर्ज
रामपुर, अमृत विचार। चेन्नई भेजने के नाम पर पिता-पुत्र ने जान पहचान के युवक के दोस्त से साढ़े तीन लाख रुपये हड़प लिए। जिसके बदले में फर्जी दस्तावेज दे दिए। जानकारी मिलने के बाद युवक के होश उड़ गए। जब वह पिता पुत्र के पास पहुंचा तो उसको जान से मारने की धमकी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पिता-पुत्र पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
बिलासपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला कायस्थान निवासी सत्यम तिवारी का कहना है कि जनवरी 2025 में मर्चेंट नेवी का कोर्स करने के लिए चेन्नई गया था। वहां पर सत्यम की जान पहचान देवरिया के रहने वाले शुभम यादव के साथ हो गई। उसके बाद दोनों एक साथ रूम में रहने लगे थे। इस बीच शुभम ने सत्यम तिवारी से कहीं पर नौकरी लगवाने के बात कहीं। उसके बाद सत्यम ने शुभम की नौकरी लगवाने के लिए ज्वालानगर के पुरानी कालोनी में रहने वाले पीयूष शुक्ला से अच्छी जान पहचान होने के कारण उससे संपर्क किया तो पीयूष शुक्ला ने सत्यम से कहा कि अपने दोस्त के सारे कागजात मुझे भेज दो।
जिसके बाद सत्यम ने सारे दस्तावेज शुभम के पीयूष शुक्ला को फोन पर भेज दिए। उसके बाद पीयूष ने चेन्नई में नौकरी लगवाने के लिए साढ़े तीन लाख रुपये मांगे, जिसके बाद मामला तय हो गया था। बाद में युवक ने धीरे-धीरे करके साढ़े तीन लाख रुपये दे दिए। आरोपी युवक पीयूष शुक्ला ने युवक को टिकट वीजा, कंपनी का लेटर दे दिया। जब शुभम 12 सितंबर 2025 को मुंबई पहुंचा, तो पता चला उसे दिए गए सारे कागजात फर्जी हैं।
उसके बाद पीड़ित शुभम ने सत्यम को इस बारे में बताया तो वह आरोपी के घर पहुंच गया। पिता-पुत्र ने युवक को गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद सत्यम ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया। जिसके बाद एसपी के आदेश पर सिविल लाइंस पुलिस ने बेटे पीयूष शुक्ला उसके पिता हर्षवर्धन शुक्ला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
