Moradabad: श्मशान की जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप लगाकर काटा हंगामा
कुंदरकी, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के ग्राम कुतुबपुर अज्जू में शनिवार की सुबह उसे समय तनातनी हो गई जब ग्राम वासी एक महिला का शव लेकर अंतिम संस्कार करने गांव स्थित श्मशान भूमि पहुंचे। ग्राम वासियों ने आरोप लगाया कि गांव के ही एक व्यक्ति ने श्मशान की जमीन पर कब्जा करते हुए फसल बो दी। ग्रामीणों ने हंगामा कर नियम स्थान पर अंतिम संस्कार किया तब जाकर मामला शांत हुआ।
ग्राम कुतुबपुर अज्जू में शनिवार की सुबह रामवती पत्नी मक्खन सिंह का बीमारी के चलते स्वर्गवास हो गया था जिनके अंतिम संस्कार को गांव के लोग गांव के श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे तो वहां पाया कि गांव के ही एक व्यक्ति ने पट्टे के नाम पर श्शान घाट की जमीन को जोत लिया है। यह देखकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए।
इस दौरान हंगामा के बीच विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने प्रशासन से भूमि कब्जामुक्त कराने की मांग की है। इस दौरान इंद्रजीत सिंह, सतीश सिंह, अरविंद ठाकुर, चमन सिंह, अंकित सिंह, रानू सिंह, राजेश सिंह, दिनेश सिंह, कृष्ण पाल सिंह, राजू सिंह आदि रहे। महिला के अंतिम संस्कार के बाद मामला शांत हुआ।
