Moradabad: तमंचे की नोक पर पर युवती का अपहरण...फिर बंधक बनाकर किया रेप
ठाकुरद्वारा, अमृत विचार। युवती का अपहरण और कई दिनों तक बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि दो युवक युवती को तमंचे के बल पर अगवा कर ले गए और बस-ट्रेन के जरिए विभिन्न राज्यों में घुमाते रहे। शुक्रवार को उसे सुरजननगर क्षेत्र में छोड़ दिया। वह किसी तरह पुलिस चौकी पहुंची और प्रार्थना पत्र दिया।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने क्षेत्राधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि एक युवक पिछले चार वर्षों से उसे बहलाकर शादी के लिए दबाव डाल रहा था। इंकार करने के बावजूद युवक ने अपने रिश्तेदार की मदद से उसे अगवा करने की योजना बनाई। 2 नवंबर को जब वह सहेली की शादी में शामिल होने के लिए घर से निकली तो दोनों आरोपी बाइक से आए और तमंचा दिखा अपहरण कर ले गए।
उसका मोबाइल छीनकर सिम तोड़ दी। दोनों युवक उसे बस और ट्रेन के जरिये देहरादून, पंजाब तथा अन्य अज्ञात स्थानों पर ले गए, जहां उसे बंधक बनाकर कई दिनों तक शारीरिक शोषण किया गया। इस दौरान घरवालों ने युवती की गुमशुदगी को लेकर कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया था। शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे आरोपी युवती को सुरजननगर क्षेत्र में छोड़कर फरार हो गए। पीड़िता किसी तरह पुलिस चौकी पहुंची। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी। परिजनों के आने पर युवती ने घटना बताई। पीड़िता ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
