Bareilly: अखिलेश यादव 13 नवंबर को शहर में होंगे...वसीम बरेलवी समेत इन लोगों से करेंगे मुलाकात

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 13 नवंबर को जिले में रहेंगे। शनिवार को उनके भ्रमण का कार्यक्रम लखनऊ से पार्टी कार्यालय से जारी किया गया। पूर्व सीएम एवं कन्नौज के सांसद अखिलेश यादव के निजी सचिव गंगाराम की ओर से जारी किए गए कार्यक्रम में बताया गया है कि अखिलेश यादव 13 नवंबर की सुबह 10.30 बजे अमौसी एयरपोर्ट से प्राइवेट वायुयान से उड़कर 11:15 बजे बरेली एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 

यहां से कार से अखिलेश यादव नैनीताल रोड स्थित एक होटल में आयोजित विधायक बहेड़ी अताउर रहमान की बेटी की शादी में शामिल होंगे। दोपहर 12.30 बजे रामपुर रोड पर सीबीगंज में भोजीपुरा विधायक शहजिल इस्लाम के आवास पर जाएंगे। 1.15 बजे थाना किला क्षेत्र में पूर्व सदस्य विधान परिषद शायर वसीम बरेलवी के घर जाएंगे। इसके बाद डोहरा रोड पर एक बैंक्वेट हाल में पूर्व विधायक सुल्तान बेग की बेटी की शादी में शामिल होंगे।

 2.45 बजे पीलीभीत रोड पर पूर्व सांसद वीरपाल सिंह के आवास जाएंगे। आशुतोष सिटी में पूर्व जिलाध्यक्ष अगम मौर्य के आवास पर दोपहर बाद 3.30 बजे जाएंगे। करीब 4 बजे यहां से निकलेंगे और बरेली एयरपोर्ट जाएंगे। शाम 4.20 बजे लखनऊ के लिए उड़ जाएंगे। वहीं, पुलिस प्रशासन ने भी अखिलेश की सुरक्षा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं।

संबंधित समाचार