Eta News: एटा में पूर्व सभासद की गोली मारकर हत्या, रेल की पटरी पर मिला शव

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

एटा। यूपी के एटा जिले में एक पूर्व सभासद की गोली मारकर हत्या कर दी गयी और उसका शव रविवार को रेल की पटरी पर मिला। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने बताया कि रविवार सुबह शहर कोतवाली क्षेत्र में रेल की पटरी पर पूर्व सभासद हामिद अली उर्फ पप्पू (50) का शव मिला।

सिंह ने कहा कि उसके सीने में गोली के निशान मिले हैं और प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लगता है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच के लिए पुलिस की कई टीम गठित की गई हैं।

सिंह ने बताया कि मृतक के भाई कफील अहमद सभासद संघ के अध्यक्ष हैं और प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि कहीं किसी जमीन के विवाद के चलते तो हत्या नहीं की गई। 

संबंधित समाचार