लखनऊ : विद्यालय जा रही शिक्षिका की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में कोहराम
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पारा थाना क्षेत्र स्थित मौदा मोड़ पर रविवार सुबह घर से विद्यालय जा रही शिक्षिका की सड़क हादसे में मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह करीब 6:15 बजे मौदा निवासी जूली घर से विद्यालय जाने के लिए निकली थीं। रास्ते में मौदा मोड़ के पास उन्हें याद आया कि उनका मोबाइल फोन घर पर ही छूट गया है। इसके बाद वह मोटरसाइकिल मोड़कर वापस घर जाने लगीं, तभी पीछे से आ रहे गैस सिलेंडर लदे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में जूली गंभीर रूप से घायल हो गईं।
इसके बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने एंबुलेंस बुलाकर घायल जूली को के.जी.एम.यू. ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने बताया कि शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि अज्ञात वाहन और उसके चालक की पहचान की जा सके।
प्रभारी निरीक्षक ने कहा, "घटना की जांच की जा रही है। वाहन का पता लगते ही उसके चालक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।" उधर मृतका के परिजनों और ग्रामीणों में हादसे के बाद गहरा शोक है। जूली यादव अपने परिवार की इकलौती संतान थीं और खेलकूद में विशेष रुचि रखती थीं।
