Jaunpur Encounter: मुठभेड़ के बाद मखन्चू हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पिस्तौल-कारतूस बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिला के सरायख्वाजा थाना की पुलिस ने शनिवार की रात मुठभेड़ के बाद मखन्चू हत्याकांड के मुख्य आरोपी शक्तिमान उर्फ शक्ति बनवासी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने रविवार को बताया कि एक नवम्बर 2025 की रात ग्राम कड़ैला में झाड़फूंक करने वाले मखन्चू वनवासी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक ने कई टीमों का गठन किया था। 

स्वाट, सर्विलांस और थाना सरायख्वाजा की संयुक्त जांच में पता चला कि मृतक मखन्चू से शक्ति बनवासी का जमीन और पैसों को लेकर विवाद था। मखन्चू पर आरोप था कि उसने शक्ति की मां पर जादू-टोना कर दिया था, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। इसी रंजिश में शक्ति ने अपने दो साथियों गोरख गौतम और शत्रुधन यादव के साथ मिलकर मखन्चू की हत्या कर दी थी। 

उन्होंने कहा कि मुखबिर की सूचना पर आठ नवम्बर को पुलिस ने गोरख गौतम और शत्रुधन यादव को गिरफ्तार कर लिया था। दोनों से पूछताछ में हत्या का पूरा राज खुल गया था। शनिवार की रात करीब 02:10 बजे प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव के नेतृत्व में पुलिस की टीम करंजाकला मार्ग पर तलाशी कर रही थी, तभी एक ओला इलेक्ट्रिक स्कूटी सवार युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। 

पुलिस के रोकने पर उसने गोली चला दी। इसके बाद पुलिस की ओर से की गयी जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया, जिसकी पहचान शक्तिमान उर्फ शक्ति बनवासी के रूप में हुई। पुलिस ने मौके से पिस्तौल, खोखा कारतूस और स्कूटी बरामद कर ली।  

संबंधित समाचार