Ranji Trophy : UP ने 535 पर पारी घोषित की, नागालैंड के 77 रन पर झटके चार विकेट
कानपुर। माधव कौशिक (नाबाद 185), आर्यन जुयाल (140) और शिवम मावी (नाबाद 101/दो विकेट) के शानदार प्रदर्शन के दम पर उत्तरप्रदेश ने छह विकेट पर 535 रनों पर पारी घोषित करने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी नागालैंड के 77 रन पर चार विकेट झटकर मैच पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। उत्तर प्रदेश के सलामी बल्लेबाज माधव कौशिक ने 374 गेंदों में 11 चौकों की मदद से नाबाद 185 रनों की पारी खेली।
आर्यन जुयाल ने 205 गेंदों में 140 रन बनाये। शिवम मावी ने 87 गेंदों में 10 चौके और पांच छक्के लगाते हुए नाबाद 101 रन बनाये। स्टंप्स के समय नागालैंड ने 77 रन पर अपने चार विकेट गंवा दिये है। एक अन्य मैच में पृथ्वी शॉ ने अपने 26वें जन्मदिन पर 92 गेंदों में 71 रन बनाए, लेकिन उनकी नई टीम महाराष्ट्र (200/6) अभी भी कर्नाटक के 313 रन के स्कोर से काफी पीछे है।
श्रेयस गोपाल ने 71 रन बनाने के बाद 46 रन देकर चार विकेट लिए। कल मुशीर खान और सिद्धेश लाड के शतकों के बाद आज मुम्बई पहली पारी में 446 ऑलआउट हुई। इसके बाद मुंबई के गेंदबाजों ने स्टंप्स के समय तक हिमाचल प्रदेश के 94 रन पर सात विकेट झटकर कर मैच पर अपनी पकड़ बना ली है।
मध्यप्रदेश के स्पिनर कुमार कार्तिकेय और सारांश जैन ने मिलकर सात विकेट लेकर गोवा को 284 रन पर रोक दिया। दिन का खेल समाप्त होने के समय मध्यप्रदेश 181 रन पर सात विकेट गंवाकर लड़खड़ा गया। मध्यप्रदेश, गोवा के स्कोर से अभी भी 103 रन पीछे है।
झारखंड ने कुमार कुशाग्र के दोहरे शतक की बदौलत 506 रन बनाए, जिसके बाद बड़ौदा ने दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 78 रन बनाए। हरियाणा बनाम उत्तराखंड मुकाबले में, हरियाणा के 112 रन पर ऑल आउट के बाद मेहमान टीम उत्तराखंड ने 288 रन बनाकर 176 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की।
हरियाणा ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी शुरु की, तो उनका टॉप ऑर्डर फिर से लड़खड़ा गया और उन्होंने दिन का खेल समाप्त होने के समय छह विकेट पर 105 रन बना लिये और वह अभी भी उत्तराखंड के पहली पारी में बनाये गये स्कोर से 71 रन पीछे हैं।
