Lucknow News:  केजीएमयू के चार चिकित्सकों को मिली फेलोशिप

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज इंडिया की ओर से किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के चार चिकित्सकों को प्रतिष्ठित फेलोशिप दी गई। पांच चिकित्सकों को सदस्यता प्रदान की गई है।

संस्थान के प्रवक्त प्रो. केके सिंह ने बताया कि फेलोशिप हासिल करने वालों में रेस्पिरेटरी मेडिसिन के प्रोफेसर राजीव गर्ग, पीडियाट्रिक सर्जरी के प्रोफेसर आनंद पांडेय, ओरल पैथोलॉजी की प्रोफेसर शालिनी गुप्ता और ओरल रेडियोलॉजी विभाग के डॉ. अखिलानंद चौरसिया शामिल हैं। इनके अलावा, डॉ. गीता यादव, डॉ. तीरथराज, डॉ. श्रुति, डॉ. श्वेता और डॉ. सुमैरा को सदस्यता प्रदान की गई। कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने सभी को शुभकामनाएं दी हैं।

संबंधित समाचार