दिल्ली ब्लास्ट: i20 कार की पहली तस्वीर आई सामने, अकेला संदिग्ध CCTV में कैद!
दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के निकट सोमवार शाम एक भीषण कार विस्फोट ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। इस धमाके में अब तक 10 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, जबकि करीब 30 घायल बताए जा रहे हैं। जांच में खुलासा हुआ कि विस्फोट ह्युंडई i20 कार में हुआ था। दिल्ली पुलिस ने पार्किंग एरिया के सीसीटीवी फुटेज हासिल कर लिए हैं, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति अकेले कार के साथ नजर आ रहा है। फिलहाल दरियागंज रूट की गहराई से पड़ताल की जा रही है, साथ ही 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों और टोल प्लाजा की रिकॉर्डिंग्स को खंगाला जा रहा है।
पार्किंग CCTV ने खोले बड़े राज
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, संदिग्ध i20 कार दोपहर 3:19 बजे लाल किले की पार्किंग में दाखिल हुई और शाम 6:48 बजे बाहर निकली। धमाके से ठीक तीन घंटे पहले तक यह गाड़ी पार्किंग में खड़ी रही। पूरी सड़क की फुटेज स्कैन करके यह पता लगाया जा रहा है कि पार्किंग पहुंचने से पहले वाहन कहां-कहां घूमा। निकासी के समय पार्किंग क्षेत्र में भारी भीड़ थी, जो जांच को और जटिल बना रही है।
9.png)
पुलिस के ये प्रमुख जांच एंगल
- आसपास के सभी कैमरों से यह समझने की कोशिश: कार में कौन सवार हुआ, किसने इसे पार्क किया और वापस कौन लेकर गया?
- वाहन का पूरा रूट ट्रेस: पार्किंग तक पहुंचने और फिर रेड लाइट तक जाने का सफर।
- पार्किंग अटेंडेंट से सख्त पूछताछ की योजना।
कार मालिक का पता चला, नया ट्विस्ट!
i20 का रजिस्ट्रेशन सलमान नामक व्यक्ति के नाम पर है, जिसे पुलिस ने हरियाणा से हिरासत में लिया। पूछताछ में सलमान ने कबूल किया कि उसने वाहन ओखला में किसी को बेच दिया था। फिलहाल उससे गहन सवाल-जवाब जारी हैं। पुलिस अब RTO के जरिए असली मालिक की तलाश में जुटी है। दिलचस्प बात यह कि कार पर दो अनसुलझे चालान लंबित हैं – एक फरीदाबाद में नो पार्किंग का और दूसरा गुरुग्राम में। सितंबर 2025 में यह गाड़ी फरीदाबाद में स्पॉट की गई थी। जांच की हर कड़ी अब आतंक के कोण से भी जोड़ी जा रही है!
