मुरादाबाद: विटामिन-ए की कमी से बच्चों होते हैं बीमार
मुरादाबाद,अमृत विचार। आंखों पर हमला करने वाला रतौंधी रोग बच्चों से कोसो दूर रहे, इसलिए नन्हे मुन्नों को सुरक्षा के तहत विटामिन-ए की खुराक दी जा रही है। जिले के 3.88 से अधिक बच्चों को यह दवा पिलाई जाएगी। बाल पोषण माह सोमवार को शुरू कर दिया गया। सीएमओ डा. मिलिंद चंद गर्ग ने एक बच्चे …
मुरादाबाद,अमृत विचार। आंखों पर हमला करने वाला रतौंधी रोग बच्चों से कोसो दूर रहे, इसलिए नन्हे मुन्नों को सुरक्षा के तहत विटामिन-ए की खुराक दी जा रही है। जिले के 3.88 से अधिक बच्चों को यह दवा पिलाई जाएगी। बाल पोषण माह सोमवार को शुरू कर दिया गया। सीएमओ डा. मिलिंद चंद गर्ग ने एक बच्चे को खुराक पिलाकर इसका आरंभ किया।
हरथला हिमगिरी के शिव मंदिर में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनवरी के दूसरे सप्ताह तक इस कार्यक्रम को जारी रखा जाएगा। सीएमओ ने बताया कि बाल स्वास्थ्य पोषण माह में इस बार कोरोना को ध्यान में रखते हुए बुधवार और शनिवार को लगने वाले वीएचएनडी (ग्रामीण स्वास्थ्य पोषण दिवस) और यूएचएनडी (शहरी स्वास्थ्य पोषण दिवस) सत्र पर बच्चों को एएनएम की ओर से विटामिन-ए की खुराक दी जाएगी। नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक देने के लिए अभियान का आरंभ किया गया। मास्क लगाने, हाथों को सेनेटाइज करने तथा सामाजिक दूरी का पालन करने का निर्देश भी दिया गया।
एसीएमओ डा. डीके प्रेमी ने बताया कि जिन बच्चों में विटामिन-ए की कमी होती है, वे ज्यादा बीमार होते हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. दीपक वर्मा ने बताया कि अभियान 14 दिसंबर से 16 जनवरी तक चलाया जायेगा। आशा एएनएम तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का इसमें बड़ा योगदान होगा। कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों की भी पहचान कर उनका समुचित उपचार किया जायेगा।
जरूरत पड़ने पर बच्चों को अस्पताल में भी ले जाया जाएगा। नगरीय प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एससी मिश्रा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. ऋचा लोचब, एनआई के मंडलीय समन्वयक रिजवान अहमद, यूनीसेफ डीएमसी रजनी त्यागी, बीएमसी पिंटू वर्मा, एएनएम हेमलता आदि मौजूद थे।
