गोरखपुर में बस गोल चक्कर से टकराई, 15 यात्री घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोरखपुर। गोरखपुर के विश्वविद्यालय चौराहे पर कैसरबाग डिपो (लखनऊ) की एक रोडवेज सरकारी बस अनियंत्रित होकर गोलचक्कर से टकरा गई, जिससे 15 यात्री घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी। घायलों में बस्ती जिले की 55 वर्षीय गुजराती देवी भी शामिल हैं, जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, दुर्घटना सोमवार रात लगभग 12:30 बजे हुई। पुलिस के अनुसार बस में 45 यात्री सवार थे और बस रेलवे स्टेशन की ओर जा रही थी। पुलिस के अनुसार, बाराबंकी निवासी रामबाबू नामक चालक ने दावा किया कि मोहद्दीपुर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक से बचने की कोशिश में उसने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया।

इस टक्कर में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, प्रत्यक्षदर्शियों और यात्रियों ने आरोप लगाया कि चालक शराब के नशे में था। दुर्गा प्रसाद नाम के यात्री ने कहा, "ड्राइवर नशे में था और लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। जैसे ही बस गोल चक्कर से टकराई, लोग चीखने-चिल्लाने लगे और अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे।’’

गुजराती देवी के पुत्र दुर्गा प्रसाद अपने परिवार के 20 सदस्यों के साथ मुंबई जाने वाली ट्रेन पकड़ने जा रहे थे। छावनी पुलिस मौके पर पहुंची, घायलों को अस्पताल पहुंचाया और क्रेन की मदद से सड़क साफ़ करायी। छावनी थाने के प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि मामूली रूप से घायल अधिकतर यात्री बिना अधिकारियों को बताये चले गए। बस चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है और उसका मेडिकल परीक्षण कराने का आदेश दिया गया है। पुलिस ट्रक का भी पता लगा रही है। 

संबंधित समाचार