लखीमपुर खीरी: तेज रफ्तार बस की टक्कर से 5 वर्षीय मासूम की मौत
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना ईसानगर क्षेत्र के पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर मंगलवार दोपहर तेज रफ्तार बस की टक्कर से 5 वर्षीय बालक की मौत हो गई। इससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
हादसा बोझिया गांव के निकट हुआ। थाना क्षेत्र के हसनापुर निवासी मुनीम अपनी पत्नी और 5 वर्षीय बेटे निर्मल के साथ बाइक से कस्बा खमरिया दवा लेने गए थे। शाम करीब 3 बजे वे घर लौट रहे थे कि बोझिया गांव के पास अचानक अज्ञात कारणों से निर्मल बाइक से नीचे गिर गया। उसी दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बस ने बच्चे को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ईसानगर निर्मल तिवारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दुर्घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। पुलिस ने बस की तलाश शुरू कर दी है।
