ऑफ बीट कोर्स नई पीढ़ी के लिए नए रास्ते
अगर आप जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहते हैं, तो जरूरी नहीं कि डॉक्टर, इंजीनियर या चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना ही एकमात्र रास्ता हो। अब वक्त है अपनी रुचि और क्रिएटिविटी को पहचानने का। आज ऐसे कई ऑफ बीट कोर्स हैं, जिनमें कंपटीशन कम और कमाई ज्यादा है। इन कोर्सों के जरिए आप न केवल एक अलग पहचान बना सकते हैं, बल्कि अपने पैशन को भी करियर में बदल सकते हैं।
क्या होते हैं ऑफ बीट कोर्स
ऑफ बीट कोर्स वे होते हैं, जो पारंपरिक विषयों से अलग, नए और इनोवेटिव करियर विकल्प देते हैं। इनका उद्देश्य सिर्फ डिग्री पाना नहीं, बल्कि आपकी इंटरेस्ट और टैलेंट को पेशेवर रूप देना है। ऐसे कोर्सेज में प्रैक्टिकल नॉलेज और स्किल डेवलपमेंट पर खास ध्यान दिया जाता है।
ग्राफिक डिजाइनिंग
आपको रंगों, ड्रॉइंग और विजुअल क्रिएटिविटी से लगाव है, तो ग्राफिक डिजाइनिंग एक सुनहरा विकल्प है। इस कोर्स में आप सीखते हैं कि किसी आइडिया को आकर्षक विजुअल फॉर्म में कैसे बदला जाए। ब्रांडिंग, एडवरटाइजिंग, सोशल मीडिया और डिजिटल कंटेंट के दौर में इसकी मांग तेजी से बढ़ी है।
फिल्ममेकिंग और सिनेमैटोग्राफी
बॉलीवुड, ओटीटी या यूट्यूब- हर जगह कहानी कहने की कला की जरूरत होती है। फिल्ममेकिंग कोर्स में कैमरा हैंडलिंग, एडिटिंग, लाइटिंग, स्क्रिप्ट राइटिंग और डायरेक्शन जैसी तकनीकी स्किल्स सिखाई जाती हैं। अगर आप विजुअल स्टोरीटेलर हैं, तो यह फील्ड आपके लिए परफेक्ट है।
ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट
यदि आपको नए स्थानों की खोज और लोगों से मिलना पसंद है, तो ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट एक रोमांचक विकल्प है। आप एयरलाइन, ट्रैवल एजेंसी, होटल या टूर प्लानर के रूप में काम कर सकते हैं। इस कोर्स से विदेशों में भी शानदार करियर बनता है।
बेकिंग और क्यूलिनरी आर्ट्स
यदि खाना बनाना आपका पैशन है, तो इसे पेशे में बदलने का वक्त है। बेकिंग और क्यूलिनरी आर्ट्स कोर्स से आप प्रोफेशनल शेफ, फूड स्टाइलिस्ट या ब्लॉगर बन सकते हैं। आज फूड इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है और इसमें क्रिएटिव टैलेंट की बहुत मांग है।
डिजिटल मार्केटिंग
डिजिटल युग में हर ब्रांड को ऐसे लोगों की जरूरत है, जो ऑनलाइन दुनिया को समझते हों। डिजिटल मार्केटिंग में SEO, सोशल मीडिया, कंटेंट क्रिएशन, ईमेल और पेड कैंपेन जैसी स्किल्स सिखाई जाती हैं। इस कोर्स से आप फ्रीलांसर बनकर भी अच्छा कमा सकते हैं।
नोटिस बोर्ड
आज (13 नवंबर) महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली का 23 वां दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय परिसर के अटल सभागार में आयोजित किया जाएगा। इसमें उप्र राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार भी शामिल होंगे। संतोष गंगवार को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया जाएगा। इसके अलावा 94 टॉपर्स को स्वर्ण पदक और 111 विद्यार्थियों को उपाधियां दी जाएंगी।
रामपुर में सेवायोजन विभाग द्वारा दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 14 व 15 नवंबर को प्रातः 10 बजे से जिला सेवायोजन कार्यालय पुरानी तहसील में आयोजित होगा। रोजगार मेले में कैरम मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रालि एवं पुखराज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड प्रतिभाग करेंगे।
एचबीटीयू में 22 नंवबर को पूर्व छात्र सम्मेलन आयोजित होगा। इस सम्मेलन में 1975 बैच की गोल्डन जुबली व 2000 बैच की सिल्वर जुबली आयोजित होगी। यहां पूर्व छात्र विश्वविद्यालय परिसर आकर पुराने दिन याद करेंगे।
