लखीमपुर खीरी: ई-रिक्शों की आमने-सामने भिड़ंत में आशा कार्यकर्ता की मौत, दो घायल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

धौरहरा, अमृत विचार। बृहस्पतिवार सुबह सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित तिरंगा यात्रा में ड्यूटी के लिए जा रही तीन आशा कार्यकर्ता सड़क हादसे का शिकार हो गईं। दो ई-रिक्शों की आमने-सामने टक्कर में एक आशा कार्यकर्ता की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल आशाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना ईसानगर थाना क्षेत्र के अदलीशपुर गांव के पास नेशनल हाईवे पर हुई। बताया जा रहा है कि कटौली क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता तिरंगा यात्रा में शामिल होने के लिए ई-रिक्शा से महरिया जा रही थीं। रास्ते में सामने से आ रहे दूसरे ई-रिक्शा से जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे एक ई-रिक्शा पलट गया। हादसे में नारीबेहड़ गांव की आशा कार्यकर्ता आशा (55) पत्नी राधेश्याम की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं मंजू देवी (45) पत्नी जसवंत निवासी नारीबेहड़ और शांति देवी (46) पत्नी प्रह्लाद निवासी मिर्जापुर गंभीर रूप से घायल हो गईं। राहगीरों की मदद से घायलों को खमरिया सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने आशा को मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

संबंधित समाचार