Bareilly: खेतों में विकसित को रहीं दो अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया
बरेली, अमृत विचार। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की टीम ने गुरुवार को सीबीगंज क्षेत्र में खेतों में विकसित हो रहीं दो अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया।
बीडीए के सहायक अभियंता धर्मवीर सिंह ने बताया कि सीबीगंज के बंडिया में अमित अग्रवाल उर्फ राजा व कमल बेदी उर्फ सोनू पंजाबी की ओर से लगभग 100 बीघा क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के भूखंडों का चिह्नकांन, सड़क, नाली व बाउंड्रीवाल आदि का कार्य किया जा रहा था। जिसे बीडीए ने ध्वस्त कर दिया।
इसके अलावा ट्यूलिया में बाबू राम, संजीव, विरेन्द्र, रविन्द्र आदि की ओर से लगभग 20 बीघा क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के भूखंडों का चिन्हांकन, सड़क, नाली व बाउंड्रीवाल का कार्य कराया जा रहा था जिस ध्वस्त कर दिया गया। धर्मवीर सिंह ने बताया कि किसी भी भूखंड पर निर्माण या प्लाटिंग करने से पहले प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृति लेना अनिवार्य है।
