दिल्ली ब्लास्ट के बाद बलरामपुर में सतर्कता बढ़ी, एक घर से एक किलो विस्फोटक बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बलरामपुर। दिल्ली कार ब्लास्ट के बाद जिले में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट हैं। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार को गुगौली कला नई बाजार में चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान एक मकान से एक किलोग्राम संदिग्ध विस्फोटक बरामद किया है। घटना की सूचना फैलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

संयुक्त टीम ने जिस मकान से विस्फोटक बरामद किया, वह अजमेर नामक व्यक्ति का बताया जा रहा है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि अजमेर आतिशबाजी (पटाखा) का कारोबार करता है। हालांकि पुलिस का कहना है कि बरामद सामग्री का स्वरूप संदिग्ध है और इसकी वास्तविकता शुक्रवार को फोरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगी।

प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि बरामद सामग्री को सुरक्षित रखकर फोरेंसिक टीम को जांच के लिए भेजा गया है। विस्फोटक की पुष्टि होते ही विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान गांव में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है और पुलिस लगातार संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है।

संबंधित समाचार