Lucknow News: माध्यमिक विद्यालयों में होगी मासिक बैठक, सभी विद्यालयों में राज्य संचालित कार्यक्रमों की होगी समीक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ मंडल के सभी माध्यमिक विद्यालयों में अब हर माह समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न शैक्षिक एवं जन-जागरूकता कार्यक्रमों की प्रगति पर चर्चा होगी।

बैठक में मिशन शक्ति, एक पेड़ मां के नाम, इको क्लब फॉर मिशन लाइफ, परीक्षा पे चर्चा, बिल्डथॉन, स्वच्छ गरिमा विद्यालय, स्वच्छता पखवाड़ा और जनजातीय गौरव जैसे कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी। अपर राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा माध्यमिक, प्रदेश कार्यालय द्वारा मंडल के सभी विद्यालयों को इसके लिए निर्देश जारी किए गए हैं।

विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा संचालित शिक्षा व जन-जागरूकता कार्यक्रमों की प्रगति पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा। वहीं, संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं।

संबंधित समाचार