आगरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 50 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार, दूसरे राज्यों से करता था स्मगल
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस ने शुक्रवार को करीब 50 लाख रुपए के नशीले पदार्थ हेरोइन सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार किया है। थाना एत्माउद्दौला की पुलिस ने शाहनवाज नाम का एक व्यक्ति गिरफ्तार किया है जिसके पास से 208 ग्राम हेरोइन को बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक महताब बाग रोड पर शाहनवाज संदिग्ध अवस्था में बैठा हुआ था।
उसी वक्त गश्त पर पुलिस कर्मियों ने संदिग्ध हालत में देखा और जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से हिरोइन बरामद हुई है। आरोपी शाहनवाज आगरा का ही रहने वाला है। हेरोइन की सप्लाई पर्यटकों और आगरा के कई होटलों में करनी थी उससे पहले ही हेरोइन के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
अभी तक जानकारी मिली है कि पहले भी हेरोइन की सप्लाई दे चुका है। पुलिस ने बताया कि शाहनवाज पेशेवर तस्कर है। कुछ दिन पहले ललितपुर जिला में डेढ़ कुंतल से ज्यादा गांजा पकड़ा गया था उसमें भी शाहनवाज का नाम प्रकाश में आया है। शाहनवाज और उसके साथी उड़ीसा से ट्रक द्वारा गांजा को तस्करी करके लाए थे।
आगरा में हेरोइन बरामद होने के बाद शाहनवाज के पूरे नेटवर्क को पुलिस खंगाल रही है। पुलिस को अभी तक शाहनवाज ने ये नहीं बताया कि हेरोइन कहां से लेकर आया था। पुलिस शाहनवाज से पूछताछ में जुटी है कि आखिर इस रैकेट से कितने लोग जुड़े हैं। पुलिस को शक है कि हेरोइन की तस्करी और सप्लाई से कई लोग जुड़े हैं और जल्द ही कई नाम सामने आ सकते हैं।
