रामपुर : बोलेरो की टक्कर में बच्चों समेत 12 जख्मी
हादसे के बाद मौके पर मची चीख पुकार
शाहबाद (रामपुर) अमृत विचार। बोलेरो में सवार होकर शादी समारोह से लौट रहा एक परिवार शाहबाद के रामगंगा पुल के पास सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसे में कार में सवार कई बच्चों समेत कुल 12 लोग जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए शाहबाद सीएचसी में भर्ती कराया।
शुक्रवार रात करीब साढ़े तीन बजे जनपद बदायूं के धर्मपुर बिहारीपुर निवासी एक परिवार बोकार से पैगुपुरा गांव से शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर लौट रहा था। इस दौरान शाहबाद- रामपुर स्टेट हाइवे पर रामगंगा पुल के पास उनकी कार की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई।हादसे में 10 वर्षीय दिशु, 12 वर्षीय सोमेश, 40 वर्षीय शीला देवी, 40 वर्षीय मीरा पाल, 12 वर्षीय मोहिनी, 10 वर्षीय निशांत,14 वर्षीय नेहा, 36 वर्षीय गीता, 25 वर्षीय सुषमा, 16 वर्षीय मुस्कान, 24 वर्षीय राधा और ब्रजबाला जख्मी हो गए।सूचना मिलते कोतवाल संजय कुमार तुरंत मौके पर पहुंच गए और घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया।डॉक्टरों ने घायलों को प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
