'कानून का राज होने से यूपी में आ रहे निवेशक', बोले ब्रजेश पाठक- नया उत्तर प्रदेश विकास पथ पर तेज़ी से अग्रसर

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की ‘इंडो यूपी–यूएस इकोनॉमिक समिट 2025’ आयोजित

लखनऊ, अमृत विचार : उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि आज का नया उत्तर प्रदेश विकास की तेज रफ्तार पर दौड़ रहा है। बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं में प्रदेश ने विश्वस्तरीय व्यवस्था विकसित की है। कभी दंगों और अपराध से त्रस्त रहने वाले उत्तर प्रदेश में आज कानून का राज है, जिसके चलते देश-विदेश के निवेशक बड़े पैमाने पर यहां आ रहे हैं।

उप मुख्यमंत्री, शुक्रवार को इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित इंडो यूपी–यूएस इकोनॉमिक समिट-2025 को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एक समय निवेशक उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने से भी हिचकते थे, व्यापारी अपराधियों के निशाने पर रहते थे, लेकिन आज परिस्थितियां पूरी तरह बदल चुकी हैं। हम ऐसा यूपी बना रहे हैं, जहां विकास, निवेश और रोजगार निरंतर बढ़ रहे हैं।

ब्रजेश पाठक ने बताया कि 45 लाख करोड़ रुपये के निवेश से प्रदेश में विशाल स्तर पर इन्फ्रास्ट्रक्चर, औद्योगिक और सामाजिक परियोजनाएं चल रही हैं। बेहतर सड़क नेटवर्क के चलते अब लोगों को घंटों जाम में फंसना नहीं पड़ता। लखनऊ एयरपोर्ट तक पहुंचने में लगने वाला समय भी पहले की तुलना में काफी कम हो गया है। चिकित्सा के क्षेत्र में भी उप्र. ने उल्लेखनीय प्रगति की है। सरकारी अस्पतालों में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे आमजन को विश्वस्तरीय चिकित्सा सेवाएं मिल रही हैं। डिफेंस सेक्टर में भी तेजी से कार्य प्रगति पर है।

उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि उत्तर प्रदेश हर क्षेत्र में नंबर वन बने और इसके लिए सरकार दिन-रात कार्य कर रही है। इस कार्यक्रम में पवन अग्रवाल, इम्तियाज अहमद, लीजो जोश अलापार, शांतनु पाल, बेन एन. जॉन, अभय सिंह, वीएन दुबे, संयोजक मुकेश बहादुर सिंह समेत कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।

डिजिटल एक्स-रे मशीन का हुआ लोकार्पण

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को सचिवालय डिस्पेंसरी, बापू भवन में डिजिटल एक्स-रे मशीन और नेत्र परीक्षण केंद्र की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि डिस्पेंसरी को पूरी तरह हाईटेक बनाया जा रहा है, ताकि सरकारी कर्मचारियों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। नई डिजिटल मशीनों और नेत्र परीक्षण केंद्र से मरीजों को तेज, सटीक और बेहतर उपचार सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस मौके पर स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. रतन पाल सुमन, अपर निदेशक डॉ. जीपी गुप्ता, सचिवालय डिस्पेंसरी के सीएमएस डॉ. पंकज कुमार उपाध्याय, डॉ. सौरभ एहलावत समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

संबंधित समाचार