Judo Competition: लखनऊ की सृष्टि और अनन्या ने स्वर्ण पर किया कब्जा, लखनऊ के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
लखनऊ, अमृत विचार: केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित अटल बिहारी वाजपेयी बहुद्देशीय हाल में चल रही पं. दीनदयाल उपाध्याय प्रदेश स्तरीय सीनियर बालक और बालिका जूडो प्रतियोगिता के दूसरे दिन मुकाबले रोमांचक रहे। इस दौरान लखनऊ की महिला खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए।
सीनियर महिला वर्ग के 52 किग्रा भार वर्ग में लखनऊ की सृष्टि ने बेहतरीन तकनीक और फुर्ती का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। वहीं 57 किग्रा वर्ग में अनन्या ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात देकर लखनऊ को दूसरा स्वर्ण दिलाया। पुरुष वर्ग में अंडर-60 किग्रा में लखनऊ मंडल के राजीव कुमार ने शानदार फाइट करते हुए रजत पदक हासिल किया।
लखनऊ खिलाड़ियों के परिणाम:
सीनियर पुरुष
अंडर-60 किग्रा: राजीव कुमार - रजत
सीनियर महिला
अंडर-52 किग्रा: सृष्टि - स्वर्ण
अंडर-57 किग्रा: अनन्या - स्वर्ण
