33 हजार प्रतिनिधियों संग योगी सरकार करेगी भव्य मेजबानी, स्काउट्स-गाइड्स महाकुंभ की तैयारी अंतिम दौर में... 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

61 साल बाद लखनऊ में 23 से 29 नवंबर तक राष्ट्रीय जंबूरी

लखनऊ, अमृत विचार : राजधानी लखनऊ 61 वर्षों बाद फिर एक ऐतिहासिक अवसर की साक्षी बनने जा रही है। 23 से 29 नवंबर तक स्काउट्स एवं गाइड्स की 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी की मेजबानी की तैयारी अंतिम दौर में है। देशभर से आए लगभग 30,000 स्काउट-गाइड्स और 1,500 विदेशी प्रतिनिधियों के साथ कुल 33,000 से अधिक प्रतिभागियों का यह महाकुंभ होगा।

कार्यक्रम का फोकस स्काउटिंग की उस मूल आत्मा को पुनर्जीवित करना है, जो सेवा, अनुशासन, नेतृत्व और राष्ट्र निर्माण की भावना पर आधारित है। यही कारण है कि वृंदावन योजना क्षेत्र के आयोजन स्थल को लघु भारत का रूप दिया जा रहा है। यहां देश के हर कोने की झलक एक साथ दिखाई देगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर सबसे बड़ा आकर्षण काशी के घाटों का भव्य प्रतिरूप होगा। प्रतिभागी सातों दिन विश्व-प्रसिद्ध गंगा आरती का सजीव अनुभव करेंगे, जो भारतीय अध्यात्म, परंपरा और सांस्कृतिक एकता का अनोखा चित्र प्रस्तुत करेगा।

देशभर के स्वाद, संस्कार व कला का संगम

जंबूरी में एक भारत, श्रेष्ठ भारत की अवधारणा को साकार करने के लिए फूड प्लाजा में राज्यों के पारंपरिक व्यंजन परोसे जाएंगे। विशेष रूप से बनारस का पान, चाट, पूड़ी-कचौड़ी और जलेबी विदेशी मेहमानों को भारत की असली मिट्टी का स्वाद चखाएंगे। हस्तकला मंडप में वेस्ट मटेरियल से बनी कलाकृतियां, मिट्टी के हस्तशिल्प और भारतीय कला की विविध शैलियां प्रदर्शित होंगी।

तकनीक और नवाचार की दिशा में बड़ा कदम

युवा प्रतिनिधियों के लिए पहली बार एक विशेष आईटी एवं एआई नवाचार हब स्थापित किया जा रहा है। यहां डिजिटल लर्निंग, रोबोटिक्स, एआई क्षमता-विकास और नेतृत्व कौशल से जुड़े वर्कशॉप होंगे। साइंस एक्सपो में स्काउट-गाइड आधुनिक तकनीक और वैज्ञानिक विधियों से रुबरू होंगे, ताकि भविष्य का नेतृत्व ज्ञान और तकनीक से समृद्ध हो सके।

संबंधित समाचार