सर्दी में बार-बार बंद हो रही स्कूटी, अपनाएं यह टिप्स 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

सर्दी जैसे-जैसे बढ़ती है, वैसे-वैसे स्कूटी या बाइक स्टार्ट करने की परेशानी भी बढ़ जाती है। सुबह इंजन बार-बार बंद होना, सेल्फ से स्टार्ट न होना या पेट्रोल जल्दी खत्म होना। ये समस्याएं लगभग हर टू-व्हीलर मालिक की दिनचर्या बन जाती हैं। विशेषज्ञ बताते हैं कि ठंड का मौसम इंजन के प्रदर्शन पर गहरा असर डालता है। ऐसे में गाड़ी की सही देखभाल बेहद जरूरी हो जाती है। यहां जानिए उनकी सलाह में खास टिप्स 

ठंड में स्कूटी स्टार्ट न होने की असली वजह

सर्दी के मौसम में इंजन ऑयल गाढ़ा हो जाता है। इससे इंजन के भीतर घर्षण बढ़ता है और गाड़ी स्टार्ट होने में ज्यादा समय लेती है। कई बार कार्बोरेटर में पेट्रोल ठीक तरह वाष्पित नहीं होता, जिससे इंजन पेट्रोल को जला नहीं पाता और बार-बार बंद हो जाता है। इसके साथ ही बैटरी पर ठंड का खास असर पड़ता है। यदि स्कूटी कुछ दिनों तक न चलाई जाए, तो बैटरी का चार्ज कम हो जाता है और सेल्फ स्टार्ट काम नहीं करता।

इंजन ऑयल की जांच बेहद जरूरी

हर 1500–2000 किलोमीटर के बाद इंजन ऑयल की जांच जरूर करें और जरूरत पड़ने पर बदलवा लें। अगर ऑयल का रंग काला दिखने लगे या वह बहुत गाढ़ा महसूस हो, तो देर करना सही नहीं। सर्दी में पुराना इंजन ऑयल स्कूटी स्टार्ट होने की समस्या और बढ़ा देता है।

टैंक में पेट्रोल कम रखने की गलती न करें

अक्सर लोग ठंड में स्कूटी में बहुत कम पेट्रोल रखते हैं, जिससे फ्यूल लाइन में हवा भर जाती है। इससे स्टार्टिंग में दिक्कत होती है। टैंक में हमेशा कम से कम 1 लीटर पेट्रोल जरूर रखें। साथ ही स्कूटी को लंबे समय तक बिना चलाए खड़ा न रहने दें, वरना इंजन के पार्ट्स जाम होने लगते हैं।

चोक का सही उपयोग

कई लोग स्कूटी स्टार्ट करने के लिए चोक को लंबे समय तक ऑन रखते हैं, लेकिन यह इंजन के लिए नुकसानदायक है। चोक का इस्तेमाल सिर्फ 30 सेकंड के लिए किया जाना चाहिए, उसके बाद तुरंत बंद कर देना चाहिए, ताकि अतिरिक्त पेट्रोल कार्बोरेटर में जमा न हो।

बैटरी और अन्य देखभाल

सर्दी में बैटरी जल्दी कमजोर हो जाती है। इसलिए हफ्ते में 2-3 बार स्कूटी को स्टार्ट करके थोड़ी दूरी चलाना जरूरी है। इसके अलावा, एयर फिल्टर को हर महीने साफ कराएं, ब्रेक और क्लच वायर की ग्रीसिंग कराते रहें और रात में फ्यूल वाल्व बंद करना न भूलें। सर्दी के मौसम में थोड़ी-सी सावधानी और नियमित देखभाल स्कूटी को बिना किसी परेशानी के तुरंत स्टार्ट करने में मदद करती है। सही रखरखाव अपनाकर ठंड में भी स्कूटी आराम से चलती रहती है।