Bareilly : 10 बीघा जमीन पर विकसित हो रही अवैध कॉलोनी को BDA ने किया ध्वस्त
बरेली, अमृत विचार। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) के तमाम प्रयासों के बाद भी लोग अवैध निर्माण करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे ही एक अवैध निर्माण को बीडीए की प्रवर्तन टीम ने सोमवार को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया है।
बीडीए के सहायक अभियंता गजेंद्र पाल शर्मा ने बताया कि सीबीगंज के गांव जौहरपुर में नरेश यादव की ओर से लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के भूखंडों का चिह्नांकन, सड़क, नाली और चहारदीवारी आदि का कार्य करते हुए अवैध कालोनी का निर्माण का कार्य कराया जा रहा था।
जिसे बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। बताया कि उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम के अन्तर्गत किसी भी व्यक्ति द्वारा निर्माण या प्लाटिंग करने से पहले बरेली विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराना अनिवार्य है। बिना मानचित्र स्वीकृत कराए निर्माण करना पूरी तरह से अवैध है।
