सोनभद्र खदान हादसा : पांच और शव बरामद, बोले मंत्री रवीन्द्र जायसवाल- घटना की होगी त्रिस्तरीय जांच

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सोनभद्र। सोनभद्र के बिल्ली मारकुंडी खदान हादसे में मारे गये पांच और लोगों के शव बरामद होने के साथ इस घटना में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर छह हो गयी है। इस बीच, उत्तर प्रदेश सरकार के स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने सोमवार को कहा कि मामले की त्रिस्तरीय जांच कराई जाएगी और मृतकों के परिजनों को सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। 

जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने बताया कि 16 और 17 नवंबर की मध्यरात्रि से लेकर सोमवार दोपहर तक मलबे से पांच और शव बरामद किये गये हैं। उनकी पहचान इंद्रजीत (30), संतोष (30), रवींद्र (18), राम खेलावन (32) और कृपाशंकर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पांच और शव बरामद होने के बाद इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गयी है। 

सोनभद्र जिले के ओबरा थाना क्षेत्र स्थित बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में शनिवार शाम को खदान में पहाड़ी का एक भाग दरकने से एक खदान धंस गयी थी। घटना के बाद रविवार को मलबे से राजू सिंह (30) नामक मजदूर का शव बरामद किया गया था। सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक वर्मा ने बताया कि शनिवार को बिल्ली मारकुंडी स्थित ‘कृष्णा माइनिंग वर्क्स’ की खदान में पहाड़ी का एक भाग दरकने से कई मजदूर मलबे में दब गए थे।

इस मामले में कृष्णा माइनिंग वर्क्स के मालिक समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन कर उनकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम भी बचाव कार्य में जुटी है। 

मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने कहा कि बिल्ली मारकुंडी में ‘मे. कृष्णा माइनिंग वर्क्स’ की खदान में हुई दुर्घटना की त्रि-स्तरीय जांच कराई जाएगी और सभी मृतकों के परिजनों को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। प्रभारी मंत्री ने बताया कि दुर्घटना की जांच पुलिस विभाग, खनन विभाग और जिला प्रशासन के स्तर पर कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि जांच में यदि अवैध खनन या मानकों के विपरीत कार्य पाये जाते हैं, तो जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जायसवाल ने मुर्दाघर पर मृतकों के परिजनों से मिलकर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मैं आप सबसे मिलने आया हूं।” मंत्री ने बताया कि सरकार द्वारा दुर्घटना में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को लगभग 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता विभिन्न मदों से उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि दुर्घटना में हताहत या घायल सभी श्रमिकों को श्रम विभाग की योजनाओं का शत–प्रतिशत लाभ उपलब्ध कराया जाएगा। 

संबंधित समाचार