रायबरेली रफ्तार का कहर : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत, पत्नी-पुत्री समेत चार गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

डलमऊ/रायबरेली, अमृत विचार। देर शाम तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से दो बाइक सवार छह लोगों में एक ही परिवार के पिता पुत्र की मौत हो गई। वहीं मृतक की पत्नी, पुत्री और दो अन्य बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ लाया गया, जहां पर चिकित्सकों द्वारा सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

सोमवार को डलमऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चौदह मिल के पास रायबरेली - डलमऊ मार्ग पर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने दो बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया, जिसमें एक ही बाइक में परिवार के चार लोगों के साथ दूसरी बाइक सवार में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची डलमऊ पुलिस ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां पर एक बाइक सवार चालक आशिक (35) और उसका चार वर्षीय बेटे अरसम को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

वहीं मृतकआशिक की पत्नी शाहीन बानो (30), पुत्री अरीबा (10) के साथ दूसरी बाइक सवार नीरज उम्र (21), राजकुमार (22) निवासी पूरे बाके सिंह मजरे खरगपुर कुर्मीयाना कोतवाली डलमऊ की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। क्षेत्राधिकार डलमऊ गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया की दुर्घटना करने वाले ट्रक को गिरफ्त में ले लिया गया है।तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

तड़पता रहा था घायल, कागजी कोरम में लगे रहे चिकित्सक

स्टेचर पर खुले आसमान के नीचे तड़पता रहा दुर्घटना में घायल युवक लोगों के कहने के बावजूद भी चिकित्सक अपना कागजी कोरम पूरा करने में जुटे रहे। इस दौरान घायल युवक का इलाज करने की जहमत नहीं उठाई, जिससे आक्रोशित लोगों ने इसकी शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी से करने के लिए कहा।

संबंधित समाचार