Raebareli News: बोलेरो और बाइक में हुई टक्कर, दो की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

रायबरेली, अमृत विचार। मिल एरिया थाना इलाके में दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोगों में से दो की मौत हो गई जबकि एक ही हालत गंभीर है। 

मामला थाना क्षेत्र के के राही का है। यहां शहर कोतवाली क्षेत्र के सोनिया नगर निवासी विजय कुमार अपने साथियों निहाल, और सन्नी के साथ बाइक पर सवार होकर सुल्तानपुर रायबरेली मार्ग पर काफी तेज़ गति से जा रहे थे। उसी दौरान जायस की ओर से आ रही बोलेरो से आमने सामने टक्कर हो गई। 

टक्कर में विजय व निहाल की मौके पर ही मौत हो गईं जबकि सन्नी गंभीर तौर पर ज़ख़्मी हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीओ अरुण नौहर ने बताया कि घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बोलेरो का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है।

संबंधित समाचार