21st Babu Banarasi Das C Division Cricket League: अभिषेक की घातक गेंदबाजी में फंसा आरकेबी, द क्रिएटर्स ने दर्ज की जीत
लखनऊ, अमृत विचार : द क्रिएटर ग्राउंड पर सोमवार को खेले गए मुकाबले में द क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब ने आरकेबी क्रिकेट क्लब को 47 रनों से पराजित किया। टीम की जीत के हीरो रहे मैन ऑफ द मैच अभिषेक ने घातक गेंदबाजी करते हुए पाँच विकेट चटकाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए द क्रिएटर्स की टीम 40 ओवर में सभी विकेट खोकर 274 रन पर सिमट गई। टीम के निलेश कौल ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 33 गेंदों में 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 58 रन ठोके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरकेबी क्रिकेट क्लब की टीम 227 रन ही बना सकी। वहीं, आशुतोष पांडेय द्वारा 65 गेंदों पर खेली गई 89 रनों की धमाकेदार पारी भी टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो सकी।
द्रवेश और मनीष की उम्दा बल्लेबाजी
डीजीआई ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में कल्याणपुर स्ट्राइकर्स ने ग्रेस क्रिकेट अकादमी को 77 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कल्याणपुर स्ट्राइकर्स ने 239 रन बनाए। टीम की ओर से द्रवेश ने 64 तथा मनीष मिश्रा ने 50 रनों की प्रभावशाली पारियां खेलीं। जवाब में ग्रेस क्रिकेट अकादमी की टीम 175 रन पर ढेर हो गई।
श्रेयांस ने दिलाई स्पोर्ट्स गैलेक्सी को जीत
एनडीबीजी खेल मैदान पर स्पोर्ट्स गैलेक्सी क्रिकेट क्लब ने राहुल क्रिकेट अकादमी को नौ विकेट से पराजित किया। राहुल क्रिकेट अकादमी की टीम मात्र 76 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करते हुए स्पोर्ट्स गैलेक्सी ने एक विकेट खोकर 77 रन बनाते हुए आसान जीत दर्ज की। विजयी टीम से श्रेयांस सरोज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट हासिल किए।
अकबर की आतिशी पारी से यूनिटी की शानदार जीत
सीएसडी सहारा क्रिकेट ग्राउंड पर यूनिटी क्रिकेट अकादमी ने डिवाइन क्रिकेट क्लब को आठ विकेट से हराकर अपना पूर्ण प्रभुत्व दिखाया। डिवाइन क्रिकेट क्लब ने 200 रन बनाए, जिसके जवाब में यूनिटी ने मात्र दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अकादमी की जीत में अकबर रिज़वी का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 57 गेंदों में 11 चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 98 रनों की तूफानी पारी खेली।
अनुपम ने दिखाया दम, लखनऊ हंटर्ज की जीत
ब्लेज विलो ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में लखनऊ हंटर्ज ने दिव्ययुग आश्रम क्लब को सात विकेट से शिकस्त दी। दिव्ययुग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 197 रन बनाए। जवाब में लखनऊ हंटर्ज क्लब ने तीन विकेट खोकर 199 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। विजयी टीम की ओर से अनुपम यादव ने 71 गेंदों में नाबाद 84 रनों की शानदार पारी खेली।
आइपीआरके और अन्नपूर्णा क्लब की जीत
आज खेले गए अन्य मुकाबलों में—
-लखनऊ क्रिकेट अकादमी ने अवध स्काई को 78 रनों से हराया।
-आईपीआरके क्लब ने शाकुंभरी क्लब को 133 रनों से पराजित किया।
-अन्नपूर्णा क्रिकेट क्लब ने भारत क्रिकेट क्लब को 127 रनों से मात दी।
-गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज ने केवाई स्पोर्ट्स क्लब को तीन विकेट से हराकर पूरे अंक हासिल किए।
