WPL Auction 2026: मेगा ऑक्शन की तारीख हुई फाइनल, जानिए कब-कहां और कैसे देख सकेंगे पूरा इवेंट
WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग के अगले सीजन से पहले फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई है। WPL 2026 के लिए मेगा ऑक्शन की तारीख और जगह तय हो चुकी है। इस हाई-प्रोफाइल ऑक्शन में दिग्गज खिलाड़ियों पर बड़ी-बड़ी बोलियां लगने की पूरी उम्मीद है और हर फ्रेंचाइजी अपनी टीम को मजबूत बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक देगी।
आधिकारिक घोषणा के साथ WPL ने 10 दिन का काउंटडाउन भी शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया: "10 Days to Go... The countdown to #TATAWPL Mega Auction has begun... Catch the #TATAWPLAuction 2026 on November 27 on http://WPLT20.COM"
कब और कहां होगा मेगा ऑक्शन?
- तारीख: 27 नवंबर 2025
- स्थान: नई दिल्ली
- फॉर्मेट: एक दिन का पूरा इवेंट
कितने खिलाड़ी और कितने स्लॉट उपलब्ध?
हर टीम अधिकतम 18 खिलाड़ियों की स्क्वॉड बना सकती है। पांचों टीमों में कुल 73 स्लॉट खाली हैं, जिनमें 23 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए रिजर्व हैं। यानी कई बड़े इंटरनेशनल नाम और घरेलू स्टार इस ऑक्शन में नजर आएंगे।
टीमों की बची हुई पर्स राशि
ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजी की बाकी राशि भी सामने आ चुकी है:
- UP Warriorz – ₹14.5 करोड़ (सबसे ज्यादा पर्स)
- Gujarat Giants – ₹9 करोड़
- Royal Challengers Bengaluru – ₹6.15 करोड़
- Mumbai Indians – ₹5.75 करोड़
- Delhi Capitals – ₹5.7 करोड़
साफ है कि UP Warriorz इस बार सबसे आक्रामक तरीके से बड़े खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश करेगी।
लाइव कहाँ और कैसे देखें?
- लाइव स्ट्रीमिंग: JioHotstar ऐप/वेबसाइट
- टीवी पर: Star Sports नेटवर्क
- रियल-टाइम अपडेट्स: आधिकारिक वेबसाइट WPLT20.com
