Moradabad: महानगर में सड़कों के गड्ढों से मिलने लगी निजात, नहीं खाने पड़ेंगे हिचकोले
मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर की जर्जर सड़कों व उसके गड्ढे से अब लोगों को निजात मिलने लगी है। इन जर्जर सड़कों पर लंबे समय से लोग गड्ढों में हिचकोले खाते हुए वाहनों से गुजर रहे थे। जिससे हादसे भी हुए। नवंबर में संबंधित विभागों के अधिकारियों को इन सड़कों की सुध आई।
महानगर के सिविल लाइंस, अटल पथ, वार्ड 18 हरथला के आशियाना फेज एक में कांठ रोड मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली सड़क पर बड़े गड्ढे अब नगर निगम व अन्य कार्यदायी विभागों के द्वारा भरवाए जा रहे हैं। हालांकि इन टूटी व गड्ढायुक्त सड़कों पर लोगों ने बरसात में हादसे की आशंका के बीच आवागमन किया। कई बार दो पहिया वाहन इन पानी भरे गड्ढों में असंतुलित होकर गिर गया जिससे वाहन से जाने वाले चोटिल भी हुए।
लेकिन न तो नगर निगम व अन्य विभागों लोनिवि, एमडीए आदि ने सुधि ली। अब आशियाना फेज एक, फेज दो के अलावा रामगंगा विहार सहित अन्य कॉलोनियों व मुख्य मार्गों पर गड्ढे की पैच मरम्मत कराई जा रही है। जिससे लोगों को भले ही चमचमाती सड़क न मिल रही हो मगर गड्ढामुक्त सड़क की सुरक्षित लग रही है।
गुणवत्ता को लेकर सवाल
गुणवत्ता को लेकर लोगों के मन में सवाल अब भी है कि क्या फौरी तौर पर गड्ढे भरकर की जा रही पैच मरम्मत कुछ महीने या साल तक टिकाऊ रहेगी या नहीं। फिलहाल लोग राहत महसूस कर रहे हैं। क्योंकि इन मार्गों पर स्कूल, निजी हास्पिटल, मैरिज हाल, बैंक्वेट हाल आदि भी स्थित हैं जहां से होकर हजारों लोगों की आवाजाही होती है।
